Vayam Bharat

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को अदाणी ग्रुप से मिलेंगे तकरीबन 2,800 करोड़ रुपये

अदाणी ग्रुप की एयरपोर्ट इकाई अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड को तीन हवाई अड्डों के अधिग्रहण के लिए एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) को 2,800 करोड़ रुपये देने होंगे. मामले से वाकिफ सूत्रों ने यह जानकारी दी है. अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड ने 2021 में निजीकरण की प्रक्रिया के तहत इन तीन हवाई अड्डों का अधिग्रहण किया था.

Advertisement

अदाणी ग्रुप ने अहमदाबाद, जयपुर, गुवाहाटी, तिरुअनंतपुरम, लखनऊ और मैंगलोर हवाई अड्डों को टेकओवर करने के लिए नवंबर 2021 में AAI को 2,440 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. जून में AERA द्वारा पब्लिश किए गए कंसल्टेंशन पेपर के मुताबिक, वित्त वर्ष 22-27 (अदाणी के कंट्रोल वाला पीरियड) के दौरान इन एयरपोर्ट्स के टैरिफ का आकलन कर AERA ने AAI को गुवाहाटी एयरपोर्ट के लिए 172.8 करोड़ रुपये, जयपुर के लिए 644.17 करोड़ रुपये और तिरुअनंतपुरम एयरपोर्ट के लिए 789.29 करोड़ रुपये की अंडर रिकवरी की मंजूरी दी थी.

एक सूत्र ने बताया कि प्राइवेटाइजेशन से पहले की अवधि में भुगतान की कुल राशि 2,800 करोड़ रुपये बैठती है, जिसमें अंडर रिकवरी कंपोनेंट और अन्य पेमेंट भी शामिल हैं. सूत्र के मुताबिक, अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स भुगतान के लिए फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस से कर्ज के जरिये 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी, जबकि बाकी रकम के लिए ग्रुप से फंड लिया जाएगा.

सूत्रों ने बताया कि चूंकि अदाणी ग्रुप फिलहाल हवाई अड्डों को ऑपरेट कर रहा है, इसलिए उसे इस रेवेन्यू अंडर-रिकवरी की भरपाई के लिए AERA द्वारा मंजूर राशि एयरपोर्ट अथॉरिटी को दोनी होगी. इस सिलसिले में अदाणी ग्रुप और एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेजी गई ईमेल को कोई जवाब नहीं मिला.

Advertisements