ईरान और इजराइल में टकराव के बीच शनिवार को इराक में एक मिलिट्री बेस पर धमाका हुआ. न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, हमले में 1 की मौत हो गई, वहीं 8 लोग घायल हुए हैं. टाइम्स ऑफ इजराइल ने बताया कि एयरस्ट्राइक ईरान के समर्थन वाली पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स (PMF) के हेडक्वार्टर पर हुई.
हालांकि, हमला किसने किया इसकी जानकारी नहीं मिली है. PMF के अधिकारियों ने अमेरिकी सैनिकों पर हमले का आरोप लगाया है. लेकिन अमेरिकी सेना ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया. अमेरिका के सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. इसके अलावा इजराइल ने भी हमले में अपनी भूमिका से इनकार कर दिया है.
PMF को हाशेद अल-शाबी के नाम से भी जाना जाता है. यह शियाओं के सशस्त्र समूह का एक संगठन है, जिसे 2014 में ISIS से लड़ने के लिए बनाया गया था. यह अब इराक के सुरक्षा बलों का हिस्सा है. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरस्ट्राइक एक वेयरहाउस के ऊपर हुई. इस दौरान PMF के उपकरणों, हथियारों और सैन्य वाहनों को निशाना बनाया गया.
पिछले कुछ महीनों में PMF ने इराक और सीरिया में मौजूद अमेरिकी सैनिकों पर हमले किए थे. संगठन ने कहा था कि अमेरिका हमास के खिलाफ जंग में इजराइल का साथ दे रहा है. इसी के विरोध में उन्होंने हमला किया.
दूसरी तरफ, शुक्रवार सुबह ईरान पर इजराइल के मिसाइल और ड्रोन हमले को लेकर ईरान के विदेश मंत्री हुस्सैन अमीराब्दुल्लाहियान का बयान सामने आया. उन्होंने कहा, “इजराइल ने इस्फहान शहर पर हमले के लिए जो ड्रोन्स इस्तेमाल किए वो हमारे बच्चों के खिलानों की तरह थे.”
ईरान के विदेश मंत्री इस वक्त UNSC के सेशन के लिए न्यूयॉर्क में हैं. उन्होंने बताया कि ईरान फिलहाल इजराइल पर किसी हमले की प्लानिंग नहीं कर रहा है. हुस्सैन ने इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसने ईरान के खिलाफ कोई भी एक्शन लिया तो ईरान पूरी ताकत के साथ इसका जवाब देगा.