Vayam Bharat

AI के जनक जॉन होपफील्ड और जेफ्री हिंटन को फिजिक्स का नोबेल, जानिए इनकी खोज की खास बातें

एआई के गॉडफादर कहे जाने वाले जेफ्री ई. हिंटन और जॉन जे. होपफील्ड को फिजिक्स के क्षेत्र में अपने अहम योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार मिला है. इन्हें यह पुरस्कार मशीन लर्निंग के क्षेत्र में नई तकनीकों के विकास के लिए दिया गया है.

Advertisement

2024 में भौतिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार की घोषणा हो चुकी है. इस बार यह पुरस्कार एआई के गॉडफादर कहे जाने वाले जैफ्री ई. हिंटन और जॉन जे. होपफील्ड को मिला है. इन्हें यह पुरस्कार मशीन लर्निंग के क्षेत्र में नई तकनीकों के विकास के लिए दिया गया है,

जो आर्टिफिशियल न्यूरॉन्स पर आधारित हैं. इन तकनीकों को आज की शक्तिशाली मशीन लर्निंग की नींव माना जाता है. जॉन होपफील्ड ने एक ऐसी एसोसिएटिव मेमोरी विकसित की है, जो डेटा के रूप में फोटो और अन्य पैटर्न को इकट्ठा करके उन्हें फिर से बना सकती है. वहीं जैफ्री हिंटन ने एक ऐसी तकनीक खोजी है, जो खुद किसी डेटा की गुणवत्ता पहचान सकती है.

इस तकनीक की मदद से मशीनें किसी भी तस्वीर को देखकर उसकी विशेषताओं का पता लगा सकती हैं. इन दोनों वैज्ञानिकों के प्रयासों से मशीनों को इंसानी दिमाग की तरह सोचने और समझने में मदद मिलेगी. जेफ्री हिंटन ने जिस मशीन लर्निंग के लिए नोबेल पुरस्कार जीता है, उन्होंने उसी के उन्नत रूप, एआई को मानवता के लिए एक संभावित खतरा बताया था. इसी कारण उन्होंने गूगल से इस्तीफा भी दे दिया था.

कितना मिलेगा पैसा?

अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि भविष्य में एआई के कारण बड़ी संख्या में नौकरियां खत्म हो जाएंगी और समाज में मिस इन्फॉर्मेशन का प्रसार तेज हो जाएगा, जिसे रोकना मुश्किल होगा. जब नोबेल पुरस्कार की घोषणा की गई तो कमेटी ने कहा कि दोनों वैज्ञानिकों ने दुनिया को कंप्यूटर का इस्तेमाल करने का एक नया तरीका सिखाया है.

इस पुरस्कार की घोषणा रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंस ने स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में की. इसके तहत दोनों विजेताओं को 8 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी, जिसे दोनों में बांटा जाएगा.

इससे पहले किसे मिला था ?

इससे पहले 2023 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार पियरे ऑगस्टिनी, फेरेंस क्रॉउस और एनी हुलियर को मिला था. इन्हें एटम और मॉलिक्यूल्स के अंदर मौजूद इलेक्ट्रॉन्स की दुनिया को समझाने में मदद करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया था

 

Advertisements