अजय चंद्राकर का कांग्रेस पर पलटवार: बोले- जो एक परिवार के ताबेदार हैं, वह लोग भाजपा की राजनीतिक संस्कृति को कभी नहीं समझ सकते…

कुरुद: धमतरी जिले के कुरुद से वरिष्ठ बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस के मित्रों को मैं बताना चाहता हूं कि मैं राहुल जी की तरह बिना समझे नहीं बोलता. आप सभी लोगों ने सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी तो पढ़ी ही होगी. मैंने भाजपा के मंच पर कहा था कि मां (भारतीय जनता पार्टी) की सेवा में कोई सम्मान नहीं होना चाहिए और किया भी जा रहा है तो प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव का होना चाहिए, जिसकी प्रेरणा से ये महान लक्ष्य (सदस्यता) का संगठन ने प्राप्त किया. राजनीति करने के लिये कोई और विषय तलाश कीजिये.

विधायक अजय चन्द्राकर ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में संगठन नाम की कोई चीज बची नहीं है और जिस पार्टी में संगठन नाम की चीज नहीं है, उसमें कोई संगठनात्मक कार्य और उसकी भावनाएँ उनको समझ में नहीं आएंगी. इसलिए उन्होंने लिखा कि कांग्रेस के लोगों को राजनीति करने के लिए किसी मुद्दे की तलाश करनी चाहिए. वे बुधवार को अपने निवास पर भाजपा उत्कृष्ट सदस्यता अभियान की आड़ लेकर कांग्रेस के सोशल मीडिया पर की जा रही ओछी राजनीति से जुड़े पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे.

‘मुद्दाविहीन है कांग्रेस’

भाजपा मुख्य प्रदेश प्रवक्ता चन्द्राकर ने कहा कि आज राजनीति करने के लिए कांग्रेस पूरे प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में मुद्दाविहीन हो चुकी है. जनहित जैसे मुद्दों की राजनीति करने के लिए पहले उनके पास मुद्दे होने चाहिए, जो अब उनके पास नहीं हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बगैर चन्द्राकर ने तीखा कटाक्ष कर कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने भी कहा है कि आपके पास क्या सबूत है कि दो हजार वर्गमील भारतीय जमीन पर चीन ने कब्जा किया है? दरअसल कांग्रेस अब न्यायालय से फटकार खाने वाली पार्टी बन गई है, इसलिए कांग्रेस के लोगों की बातों को गम्भीरता से नहीं लेना चाहिए.

इसलिए कांग्रेस को लगते हैं कोर्ट से फटकार

चन्द्राकर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस के लोग किसी भी चीज का उपयोग करें, कुछ भी करें, पर मुद्दों की राजनीति वह नहीं कर सकती क्योंकि उनके पास मुद्दों का अभाव है. विधायक ने कहा कि वह एक ऐसी राष्ट्रवादी पार्टी के सदस्य हैं, जिसमें अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है और देशहित के लिए काम करना सिखाया जाता है, जो एक परिवार के ताबेदार हैं. कांग्रेस के वह लोग भाजपा की राजनीतिक संस्कृति को कभी नहीं समझ सकते. ये ताबेदार, सेवक लोग राजनीतिक विषय पर न बोलें, यह ज्यादा अच्छा है क्योंकि बोलते हैं तो या तो मानहानि होती है या फिर कोर्ट की फटकार मिलती है.

क्या कहा था कांग्रेस ने?

कांग्रेस ने भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर के बहाने बीजेपी पर तंज कसा था. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा था कि भाजपा के राहु कहे जाने वाले अजय चंद्राकर ने फिर दिखाए अपने तेवर.. अजय जामवाल और किरण देव को जमकर सुनाई खरी खोटी… मंच पर ही लौटा दिया सम्मान और गमछा. कभी 3 टके का सवन्नी भी धमका देता था, अब तो मंत्रालय भी नहीं मिला. ‘जले में नमक’ अजय दाऊ को सदस्यता अभियान का तम्बूरा पकड़ा रहे.

 

Advertisements
Advertisement