अजमेर: थाना बांदरसिंदरी क्षेत्र के गांव खण्डाच की शराब की दुकान पर एक सेल्समैंन पर हमला कर सेल्समैंन के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिले मे गत गुरुवार को खुशीराम जाट उर्फ खुशीराम फौजी जो न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा था. जो की न्यायालय से जमानत पर रिहा होने के बाद अपने दोस्तों के साथ गांव खण्डाच पहुंचा. खण्डाच के शराब के ठेके पर शराब लेने गया. लेकिन काफी रात हो जाने के कारण शराब का ठेका बन्द था.
आरोपियों ने ठेके के शटर को बार-बार बजाया तो सेल्समैन भोलूराम गुर्जर निवासी खण्ड़ाच जो ठेके की छत पर सो रहा था. उसने उठकर आरोपियों को बताया की ठेका बन्द हो गया है. अभी शराब नहीं मिलेगी इसी दौरान आरोपियों ने सेल्समैन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. वहीं सेल्समेन छत से कूदकर अपने घर की तरफ भाग गया. आरोपी लड़के सेल्समेन का पीछा करते हुए उसके घर तक चले गए, उसके घर के बाहर रास्ते में खड़ी एक बोलेरो कार में तोड़फोड़ कर. उसके घर में पत्थरबाजी करते हुए लड़ाई झगड़ा करने लग गए.
जिसके सम्बंध में पुलिस थाना बांदरसिंदरी जिला अजमेर पर प्ररकण संख्या 117/2025 धारा 189(2), 351(2), 324(4), 352, 331 (6) बी.एन.एस. 2023 मुकदमा दर्ज कर तत्तकाल कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के दिशा निर्देशन, थानाधिकारी अमर चन्द के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित करते हुए सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपियों की पहचान दीनदयाल, रामरतन, राहुल, दिनेश चौधरी उर्फ सन्नी, अशोक उर्फ राजू , महेन्द्र जाट, महेन्द्र वैष्णव, दिलखुश, मोहन लाल जाट के रूप की गई है साथ ही घटना में प्रयुक्त 09 वाहन जप्त किए गए है. मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
पुलिस ने अपील करते हुए कहा है कि आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों को सोशल मीडिय पर फॉलो न करे और न ही उनका महिमा मन्डन करें. अगर किसी व्यक्ति ने आपराधीक प्रवृति के व्यक्तियों को सोशल मीडिया पर फॉलो करना व महिमा मन्डन करना पाया गया तो उस व्यक्ति के विरूद्ध सख्त से सख्त कानुनी कार्रवाई की जाएगी.