अजमेर: साइबर फ्रॉड केस में एक और गिरफ्तारी: बिजनेसमैन से डिजिटल अरेस्ट कर ठगी, खाते में मिला 5 करोड़ का लेनदेन 

अजमेर: बिजनेसमैन को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने के मामले में एक और आरोपी अकाउंट होल्डर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना खाता साइबर ठगों को उपलब्ध कराया था. ठगों ने पुलिस अधिकारी बनकर बिजनेसमैन को डराया-धमकाया और 40 लाख हड़पे थे. आरोपी के खाते में 5 करोड़ का लेन-देन मिला है. साइबर थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

सीओ हनुमान सिंह ने बताया- सरस्वती नगर का धोलाभाटा निवासी बिजनेसमैन एलविस माईकल सिंह और उनकी पत्नी पेगी माईकल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें बताया था कि 21 जुलाई 2025 को किसी ने कॉल कर खुद को कोलाबो पुलिस स्टेशन, मुंबई का पुलिस अधिकारी बताया था. कॉल करने वाले ने मनी लोडिंग केस में दर्ज एफआईआर में दंपती को बताकर पूछताछ के नाम पर डिजिटल अरेस्ट कर40 लाख रुपए हड़पे थे.

मामले में अब अपना अकाउंट ठगों को उपलब्ध करवाने वाले व ठगी के रुपयों को अन्य खातों में ट्रांसफर करने वाले शेरपुर (नोगावा) जिला अलवर निवासी आरिफ (27) पुत्र नजीर अहमद को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना खाता और खाते में पंजीकृत सिम मोबाइल सहित साइबर ठगों को उपलब्ध कराई. उसके खाते में 5 करोड़ का लेन-देन मिला है. बता दें कि इसी मामले में एक अन्य खाताधारक न्योला (मलसीसर) जिला झुंझनूं निवासी शाहिद खान (27) पुत्र मोहम्मद नोमान को पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया था.

Advertisements
Advertisement