अजमेर: मांगलियावास थाना क्षेत्र के सराधना के पास बस-ट्रेलर की टक्कर, ट्रेलर चालक और खलासी घायल

अजमेर: अजमेर के मांगलियावास थाना क्षेत्र के सराधना के पास एनएच 8 पर शनिवार सुबह करीब 5 बजे सवारी उतारने के लिए सड़क किनारे खड़ी बस के पीछे ट्रेलर ने टक्कर मार दी. जिससे ट्रेलर चालक और खलासी घायल हो गया. वहीं दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. जानकारी के अनुसार बस नम्बर AR 11 5271 सूरत से परबतसर जा रही थी. सराधना के पास सवारी उतारने के लिए बस चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ी कर सवारी उतार रही थी. अचानक पीछे से आ रहे ट्रेलर नंबर आरजे 52 जी ए 9853 ने टक्कर मार दी.

टक्कर के बाद बस डिवाइडर के ऊपर जा चढी. गनीमत रही की बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. वही ट्रेलर चालक बूंदी निवासी हेमराज और खलासी दीपू जख्मी हो गए. जिन्हें हाईवे एंबुलेंस से अजमेर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं दुर्घटना की सूचना पर मांगलियावास पुलिस एएसआई रामस्वरूप सोयल, हाईवे पेट्रोलिंग टीम भी दुर्घटना स्थल पहुंची.

यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया. दुर्घटनाग्रस्त बस को पुलिस ने मांगलियावास थाना परिसर में खड़ी करवाया. निजी बस चालक नेमीचंद पुत्र पांचूराम मेघवाल निवासी बोफली पुलिस थाना थांवला की शिकायत पर ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर बस के टक्कर मारने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement