अजमेर: पीसांगन थाना क्षेत्र के पिचौलिया सीमा क्षेत्र के बाहर पानी की हौद में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. सुचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिसकर्मी प्रह्लाद के अनुसार, दोपहर 1:00 बजे पानी के हौद में शव होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को बाहर निकाला गया, जिसकी पहचान समरथपुरा निवासी कालूसिंह पुत्र छितर सिंह (36 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पीसांगन के ज्वालामुखी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
मिली जानकारी के अनुसार पिचौलिया सीमा पर स्थित डाबला निवासी सुखपाल पड़ौदा के कुएं के बाहर बने पानी के हौद में एक युवक का शव मिला है. मृतक के भाई शेरसिंह ने आरोप लगाया है कि कालूसिंह की हत्या कर शव को पानी के हौद में फेंका गया है. इस सम्बन्ध में उन्होंने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मृतक के भाई शेरसिंह पुत्र छितर सिंह ने हत्या का आरोप और लव जेहाद का मामला दर्ज करवाया है. दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, बताया गया कि उसके भाई की पत्नी को प्रेमजाल में फंसाकर जबदस्ती धर्म परिवर्तन करवाने का प्रयास किया गया था. आरोप है कि एक व्यक्ति उसकी भाभी को बहला-फुसलाकर रामदेवरा ले गया था, जिसकी जानकारी घर वालों को नहीं थी. जब मेरे भाई को इस बात का पता चला तो उसका भाई कालूसिंह धर्म परिवर्तन का विरोध करने लगा. इसी के चलते, शेरसिंह ने अपने भाई की हत्या किए जाने का संदेह जताया है.
हत्या का संदेह गहराया : हौज की मुंडेर पर मिले सुराग
घटना स्थल से मिले सुरागों ने कई सवाल खड़े कर दिए है. हौज की मुंडेर पर मृतक का मोबाइल, खैनी-जर्दे की पुड़िया, मुंडेर और सैंडल बड़े व्यवस्थित पड़े थे. जैसे कोई सहेज के रखा हो, इसके अलावा मृतक की आंखों पर काले कपड़े की पट्टी बंधी हुई थी और मूह पर खून के निशान पाए गए थे. ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि मृतक की हत्या कर शव को हौज में फेंक दिया गया है.
ग्रामीणों व परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि यह हत्या उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड की तर्ज पर की गई है. इसलिए हत्या का मामला दर्ज कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.