Left Banner
Right Banner

अजमेर: मांगलियावास थाना क्षेत्र में डीजल चोरी की वारदात का हुआ खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

अजमेर: मांगलियावास थाना क्षेत्र के सराधना एचपीसीएल डिपो के एक टैंकर से एक होटल पर डीजल चोरी करते हुए आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया. घटना का वीडियो भी बनाया गया. मांगलियावास पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर डीजल चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

मांगलियावास पुलिस गिरफ्त में डीजल चोरी के तीन आरोपी

में टैंकर से डीजल चोरी का वीडियो बनाने वालों से मारपीट मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. टैंकर ड्राइवर हाईवे पर एक ढाबे पर रूककर डीजल चोरी करवा रहा था. इसका क्रेशर संचालकों के साथियों ने वीडियो बनाया था. बदमाशों ने उन्हें देखकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा था. मामला मांगलियावास थाना क्षेत्र का है.

सेंदरिया के क्रेशर संचालक सौरभ रावत ने बताया- रावत ने बताया कि वे सराधना डिपो से डीजल टैंकर मंगवाते हैं. कई बार टैंकर में डीजल कम निकलता था. शक होने पर अपने कर्मचारियों को टैंकर का पीछा करने के कहा था.

टैंकर ड्राइवर रास्ते में हाईवे पर एक ढाबे पर रुका था. तब 7-8 लोगों ने टैंकर से डीजल चोरी करने लगे. इस दौरान कर्मचारियों ने उनका वीडियो बना लिया. बदमाशों ने उन्हें देखकर लाठी-डंडों से मारपीट की.

मामले की जांच के बाद राकेश (23) पुत्र बलदेव सिंह रावत निवासी अर्जुनपुरा गढी पुलिस थाना मांगलियावास (अजमेर), जितेंद्र (20) पुत्र प्रेमाराम नाई निवासी शेरगढ़ जिला जोधपुर हाल सराधना थाना मांगलियावास जिला अजमेर, मनीराम (30) पुत्र पाबुराम विश्नोई निवासी कानावास पुलिस थाना डांगियावास जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया है.

 

 

Advertisements
Advertisement