अजमेर : मांगलियावास थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित अर्जुनपुरा खालसा के निकट एक टायर फैक्ट्री में रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे फैक्ट्री में लगे एक टैंक में ब्लास्ट होकर आग लग गई. ब्लास्ट इतना खतरनाक हुआ कि आसपास के करीब 5 किलोमीटर तक तेज आवाज आई. इधर खेतों में काम कर रहे किसान ब्लास्ट की आवाज सुनकर डर गए और मौके से भाग छूटे.दूसरी और फैक्ट्री में टैंक से भीषण आग का गुब्बारा निकलने पडा.
फैक्ट्री से निकले आग के विशाल गुब्बारा को देखकर आबादी क्षेत्र के लोग सहम गए. घटना के दौरान करीब पांच दमकल के पानी से भी आग पर काबू नहीं पाया गया आखिरकार दमकलों में फॉम भरकर आग पर काबू पाया गया.अर्जुनपुरा खालसा के निकट अनादि इंटरप्राइजेज टायर फैक्ट्री में रविवार दोपहर 12:30 बजे अचानक टैंक में ब्लास्टिंग हुई जिससे टैंक पर लगा ढक्कन तेज आवाज के साथ काफी दूर जाकर खेतों में गिरा.
वही ब्लास्टिंग के बाद खेतों में काम कर रहे किसान मौके से भाग छूटे.सूचना मिलने पर केसरपुरा सरपंच शक्ति सिंह रावत मौके पर पहुंचे.मांगलियावास थाने के एएसआई हुकम सिंह राठौड़, हेड कांस्टेबल रामलाल, भूपेंद्र सिंह पुलिस जापते के साथ मौके पर पहुंचे.वहीं मेडिकल टीम, पटवारी अर्जुन पूरा खालसा प्रियंका, गिरदावर गोपाल चौधरी, सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे.दूसरी और फैक्ट्री में आग की लपटो को देखने के लिए सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.
फैक्ट्री में टैंक से निकल रही आग के गुब्बारे को बुझाने के लिए अजमेर नगर निगम की दमकल नसीराबाद गेल इंडिया की दमकल ,ब्यावर सहित पांच दमकल मौके पर पहुंची. दमकलों के पानी से आग पर काबू नहीं पाया जा सका करीब ढाई घंटे की कड़ी मस्शकत के बाद दमकलों में फॉम भरकर आग पर काबू पाया गया.फिलहाल टैंक में आग लगने के कारण का पता नहीं चला है.
फैक्ट्री में आग बुझाने के नहीं मिले साधन
फैक्ट्री संचालक की लापरवाही आबादी क्षेत्र को पड़ जाती महंगी.फैक्ट्री के टैंक में ब्लास्टिंग के बाद भीषण आग बुझाने के लिए फैक्ट्री में कोई संसाधन नहीं मिले.
खेतों में फैसले पेड़ पौधे हुए धुएं से काले
फैक्ट्री के टैंक में आग लगने के बाद आसपास खेतो में काला धुआं की दुआ हो गया.वहीं खेतों में खड़ी फैसले व पेड़ पौधे पूरी तरह काले पड गए.
फैक्ट्री में टायरों से निकालते तेल
अर्जुनपुरा खालसा के निकट आनंदी इंटरप्राइजेज में पुराने टायरों का स्टॉक कर टायरों को जलाकर उस तेल निकालने का कार्य होता हैं.
अनादि इंटरप्राइजेज टायर फैक्ट्री से निकलने वाले वाली दुर्गंध को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर केसरपुरा पंचायत ने पूर्व में भी नोटिस दिए। लेकिन फैक्ट्री संचालक द्वारा लापरवाही से इतना बड़ा हादसा हो गया.गनिमत रही की आग को समय रहते काबू पा लिया गया। जिससे आसपास के आबादी क्षेत्र में कोई जनहानी नहीं हुई.
सराधना एचपीसीएल की दमकल फेल
सराधना एचपीसीएल के कुछ ही दूरी पर स्थित अर्जुनपुरा खालसा के पास टायर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मौके पर जब एचपीसीएल की दमकल को सूचना दी गई. तो दमकल के कागज खत्म होने की जानकारी मिली.जिससे मौके पर दमकल नहीं पहुंची.ग्रामीणों का आरोप है कि सराधना एचपीसीएल की लापरवाही कभी बड़ा हादसा हो सकता है।
हाईवे के निकट फैक्ट्री मैं आग नहीं पहुची हाईवे पेट्रोलिंग टीम को
अजमेर ब्यावर मार्ग 8 पर स्थित टायर फैक्ट्री में रविवार दोपहर को ब्लास्टिंग के बाद भीषण आग लग गई. दूसरी और आग सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंच गया.लेकिन नेशनल हाईवे पर सैकड़ो ग्रामीणों के वाहन खड़े हो गए. फैक्ट्री में आग लगने के बाद नेशनल हाईवे पर धुआ ही धुआ नजर आया। हाईवे पेट्रोलिंग टीम द्वारा लापरवाही भरते हुए मौके पर नहीं पहुंचे जिससे अधिकारियों ने भी नाराजगी जताई.
अजमेर…. मौके पर खड़ी दमकल, टैंक में लगी हुई आग, आसमान में छाया काले धुएं का गुब्बारा.