अजमेर: मांगलियावास थाना क्षेत्र के दौलतखेड़ा गांव में एक लुटेरी दुल्हन शादी के दूसरे ही दिन पति के साथ घूमने के बहाने घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी. परिजन उसे ढूंढ-ढूंढ कर परेशान हो गए, जिसके बाद उन्होंने मांगलियावास पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. दौलतखेड़ा निवासी सांवरलाल जाट ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भगवानपुरा, पंचायत समिति पिसागंन, जिला अजमेर निवासी किशोर कुमार शर्मा पुत्र सत्यनारायण शर्मा से बातचीत हुई थी. इस दौरान किशोर कुमार ने उनके पुत्र के लिए पुत्रवधू लाने की बात कही थी.
इस पर सांवरलाल ने जब किशोर कुमार से कुल खर्च की जानकारी मांगी, तो उसने बताया कि लगभग चार लाख रुपए खर्च होंगे. बात चीत के बाद दोनों के बीच 3:30 लाख रुपए देने पर सहमति बनी. किशोर कुमार ने इनमे से डेढ़ लाख रुपए अपने घर खर्च के लिए नकद लिए, शेष राशि लड़की को लाने के समय और शादी होने पर देने की बात तय हुई. इसके बाद, अगस्त 2025 में सांवरलाल किशोर कुमार के साथ लड़की देखने के लिए बिहार गए.
बिहार रवाना होने से पहले किशोर कुमार ने सांवरलाल से और 50000 ले लिए. बिहार पहुंचने पर उन्होंने एक व्यक्ति अकबर से मुलाकात करवाई, जिसने सांवरलाल से 70000 और ले लिए. इसके बाद लड़की दिखाने का सिलसिला शुरू हुआ. पहले दो लड़कियां दिखाई गईं, जो उन्हें पसंद नहीं आई. इसके बाद तीसरी लड़की सीमा कुमारी, पुत्री मनोज कुमार, निवासी मजगामा, पोस्ट कन्हैयाबाड़ी, प्रखंड क्रोचाधमन, जिला किशनगंज (बिहार) दिखाई गई. सीमा को पसंद आने के बाद उसे नसीराबाद लाया गया, जहां आर्य समाज मंदिर में उसकी शादी करवाई गई.
शादी 6 सितंबर 2025 को कार्रवाई गई, जिसके बाद सांवरलाल अपने बेटे की पत्नी को लेकर घर लौट आए. घर आने से पहले उन्होंने शादी होने के बाद किशोर कुमार को 30,000 और दे दिए. अगले दिन, 7 सितंबर को कालूराम (पुत्र सांवरलाल) अपनी पत्नी के कहने पर उसे मोटरसाइकिल से मांगलियावास बस स्टैंड लेकर गया. जब वह मोटरसाइकिल खड़ी कर ही रहा था, तभी उसकी पत्नी पहले से खड़ी एक मारुति कार में जाकर बैठ गई और वह कार उसे लेकर वहां से चली गई.
कालूराम ने बताया कि जब वह अपनी पत्नी के साथ घर से निकला, तब उसकी पत्नी पैरों में लगभग ढाई सौ ग्राम चांदी के पायजेब पहन रखे थे. इसके अलावा, घर से रवाना होने से पहले उसने पत्नी को 25000 नकद दिए थे. वह यह सब सामान लेकर पहले से खड़ी मारुती कार में सवार होकर अज्ञात लोगों के साथ फरार हो गई. घर लौटकर कालूराम ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई. इसके बाद परिवारजनों ने भगवानपुरा निवासी किशोर कुमार शर्मा से संपर्क किया, लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
इसके बाद भी किशोर कुमार उन्हें आश्वासन देता रहा, लेकिन आज तक ना तो उसकी पुत्रवधू का कहीं पता चला है और ना ही दलाल द्वारा उसके द्वारा ली गई रकम वापस दिलाने को लेकर कोई ठोस प्रयास किया गया है. सांवरलाल ने बताया कि शादी के बाद उसकी माता जी की मृत्यु हो जाने के कारण वह किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं कर पाया था अब वह गुरुवार को मांगलियावास थाने में शिकायत दर्ज करवा कर दलाल और लुटेरी दुल्हन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाएगा.
सांवरलाल ने यह भी बताया कि बेटे की शादी के लिए उसने पूरी रकम कर्ज लेकर जुटाई थी. अब वह भारी आर्थिक संकट में है और पूरा परिवार मानसिक और आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है.