अजमेर: राजस्थान यूटीबी कार्मिक एसोसिएशन का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, कर्मचारियों की मांगें पूरी करने की चेतावनी

अजमेर : राजस्थान यूटीबी कार्मिक एसोसिएशन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. कार्मिकों ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध जताया. कलेक्टर को ज्ञापन देकर जल्द मांगे पूरी करने की चेतावनी दी है.

अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया- पिछले 5 साल से चिकित्सा विभाग में लगातार काम कर रहे हैं, जिसमें नर्सिंग ऑफिसर, फार्मर्स सहित अन्य कार्यरत है. राजस्थान के इतिहास में पहली बार हुआ कि यूटीबी कर्मचारियों को कार्य मुक्त किया जा रहा है. सरकार में बैठे अधिकारी ही सरकार को गुमराह कर रहे हैं. यूटीबी कर्मचारी को हटाकर ठेके पर नियुक्त किया जा रहा है.

अध्यक्ष ने बताया, हम सभी कार्मिक कोविड के समय से काम कर रहे हैं. उस समय सरकार ने हमारे ऊपर पुष्प वर्षा की थी. आज हजारों की संख्या में पद रिक्त होने के बाद भी कर्मचारियों की सेवाओं को समाप्त कर दिया है. संविदा सेवा नियम 2022 बनाया गया है, उसमें कर्मचारी को शामिल किया जाए. साथ ही जितने भी रिक्त पद हैं उनमें भी कर्मचारियों को शामिल किया जाए. आज से सभी न्याय यात्रा लेकर जयपुर जाएंगे और वहां पर वाहन पड़ाव दिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement