अजमेर: नागौर से एमडी लाकर बेचने की फिराक में थे तस्कर, क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने 20.41 ग्राम एमडी सहित दो तस्कर गिरफ्तार

अजमेर: के क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एमडी सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों के कब्जे से 20. 41 ग्राम एमडी बरामद हुई है. दोनों मादक पदार्थ खरीद कर युवाओं में बेचने की फिराक में थे.

बुधवार को मामले का खुलासा क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण की ओर से किया गया. थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया गया है. एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर टीम गठित की गई है.

ऐसे में डीएसटी टीम के कॉन्स्टेबल मुकेश टांडी व जितेंद्र कुमार को मुखबिर से दो तस्करों के एमडी बेचने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस और डीएसटी की टीम बनाकर इन दोनों को पकड़ा गया.

थाना प्रभारी ने बताया कि दो संदिग्ध युवकों को पकड़कर पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान दोनों घबरा गए और कुछ जवाब नहीं दे पाए.  इस पर इनकी जांच की तो ड्रग्स मिला. वहीं पुलिस टीम ने गेगल निवासी इरफान (32) पुत्र शहानूर और गांधीनगर निवासी धर्मराज मेघवाल (23) पुत्र गोपाल को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 20. 41 ग्राम एमडी बरामद हुई है. जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाखों रुपए की बताई जा रही है. दोनों आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि दोनों ने नागौर जिले से मादक पदार्थ खरीद कर युवाओं को बेचने की फिराक में थे.

Advertisements
Advertisement