अजमेर: पत्नी ने प्रेमी संग पति को सुसाइड के लिए किया मजबूर, दोनों गिरफ्तार

अजमेर: पीसांगन थाना क्षेत्र के पिचौलिया के पास एक खेत में बने हौद में एक युवक की लाश मिलने पर पीसांगन थाना पुलिस खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने बुधवार को मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया कि दोनों के अवैध संबंधों के चलते युवक ने आत्महत्या की.

घटना 22 अगस्त की दोपहर की है, जब पिचौलिया की पहाड़ी के पास स्थित सुखपाल पड़ौदा के खेत में बने हौद में एक युवक की लाश देखे जाने की सूचना मिली. इस पर पीसांगन थाना अधिकारी प्रहलाद सहाय ने पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया. मृतक की पहचान कालू सिंह पुत्र छितर रावत के रूप में हुई.

पुलिस ने मृतक के भाई भगवान सिंह की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए मृतक की पत्नी तीजा देवी वह उसके प्रेमी शब्बीर मोहम्मद की कॉल डिटेल निकाली. पुलिस ने मामले में स्थानीय ग्रामीणों से पूछ- ताछ की. मृतक की पत्नी तीजा देवी वह उसका आशिक शब्बीर मोहम्मद आए दिन मृतक कालू सिंह से लड़ाई झगड़ा करते थे. मृतक को लड़ाई झगड़ों से परेशान होकर आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा. जिससे कालू सिंह की 22 अगस्त को एक हौद में लाश मिली.

मृतक के भाई शेरसिंह पुत्र छितर सिंह ने हत्या का आरोप और लव जेहाद का मामला दर्ज करवाया था. दर्ज  रिपोर्ट के अनुसार, बताया गया कि उसके भाई की पत्नी को प्रेमजाल में फंसाकर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाने का प्रयास किया गया था. आरोप था कि एक व्यक्ति उसकी भाभी को बहला-फुसलाकर रामदेवरा ले गया था, जिसकी जानकारी घर वालों को नहीं थी. जब यह बात मृतक को पता चली तो मृतक कालूसिंह धर्म परिवर्तन का विरोध करने लगा. इसी के चलते, शेरसिंह ने अपने भाई की हत्या किए जाने का संदेह जताया था.

पीसांगन पुलिस ने आरोपी तीजा देवी व उसका प्रेमी शब्बीर मोहम्मद का अपराध सिद्ध होने पर धारा 108,3(5)बीएनएस में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisements
Advertisement