अंबिकापुर के गांधीनगर में पुलिस जवान के घर से AK-47 राइफल और 90 कारतूस के साथ जेवरात की चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई।
आरोपियों ने चोरी के बाद राइफल और कारतूसों को जमीन में गड्ढा खोदकर छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के सामान और जेवरात जब्त किए हैं। यह मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर के गांधीनगर निवासी पुलिस आरक्षक आशीष तिर्की, जिला पंचायत बलरामपुर के सीईओ नयनतारा तोमर का गनमैन है। आशीष तिर्की 30 मार्च को सीईओ के साथ अंबिकापुर आया था और गांधीनगर स्थित अपने घर पहुंचा। 1 अप्रैल को वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल ग्राम बटईकेला गया था। इसी दौरान चोरों ने रात में उसके घर से एके-47 राइफल, कारतूस और जेवरात की चोरी कर ली।
कुछ ही घंटों में आरोपियों तक पहुंची पुलिस 2 अप्रैल को आरक्षक आशीष तिर्की की मां जब कोरबा से वापस घर पहुंची तो चोरी का पता चला। चोरों ने घर के सामान को बिखेर दिया था। एएसपी अमोलक सिंह और गांधीनगर पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना किया। इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पुराने शातिर चोर सागर चौहान पर शक हुआ।
घर में सोता मिला आरोपी गांधीनगर पुलिस टीम शुक्रवार सुबह सागर चौहान के घर पहुंची तो उसकी मां ने बताया कि सागर घर में नहीं है, वह बनारस गया है। पुलिस टीम ने घर के कमरों की जांच की तो वह घर में सोता मिला। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने तीन अन्य साथियों के साथ चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों को भी हिरासत में लिया है। एक आरोपी की तलाश की जा रही है।
जमीन में गड़ी हुई मिली राइफल और मैगजीन पूछताछ में सागर चौहान ने आरक्षक आशीष तिर्की के घर चोरी के जुर्म को कबूल कर लिया। पूछताछ के दौरान सागर चौहान ने बताया कि उसने आरक्षक आशीष तिर्की की सर्विस राइफल और मैगजीन को उसके घर के पास जमीन में गड्ढा खोदकर छुपा दिया था। पुलिस ने गड्ढा खोदकर एके-47 राइफल और तीन मैगजीन को बरामद किया। इसके अलावा आरक्षक के घर से चोरी हुए जेवरात भी आरोपियों से बरामद हुए हैं।
आरोपियों से की जा रही पूछताछ आरोपियों को हिरासत में लिए जाने की जानकारी मिलने पर सरगुजा एसपी और एएसपी भी गांधीनगर थाने पहुंचे। सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने बताया कि संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। कुछ बरामदगी भी की जानी है। चोरी गई राइफल और कारतूस जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस मामले का खुलासा जल्द करेगी।