बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने सीतापुर में बीजेपी पर तीखा हमला किया है. उन्होंने यूपी बीजेपी की तुलना तालिबान से करते हुए कहा कि ये आतंकवादियों की सरकार है. उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में बुलडोज़र की सरकार है. प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि बुलडोज़र की सरकार नहीं है. आकाश आनंद ने कहा कि NCRB का डाटा कहता है कि उत्तरप्रदेश में 16000 से ज्यादा कैडनैपिंग हुई हैं. ये कैसी सरकार है जो हमारी बहन-बेटियों की रक्षा नहीं कर सकती है. हालांकि आकाश आनंद के इस बयान पर बीजेपी ने न सिर्फ पलटवार किया है. बल्कि आकाश आनंद समेत 5 बसपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है.
बीजेपी ने आकाश आनंद, बसपा प्रत्याशी महेंद्र यादव, श्याम अवस्थी, अक्षय कालरा और विकास राजवंशी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 171c, 153b, 188, 502(2), और आरपी एक्ट की धारा 125 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने सीतापुर में बीजेपी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बता दें कि आकाश आनंद के बयान के बाद बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें ये टिप्पणी महंगी पड़ेगी. राकेश त्रिपाठी ने कहा कि आकाश आनंद बसपा में नए परिवारवाद का नया अंकुरण हैं. इसलिए वजह ये कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें मीडिया में ज्यादा से ज्यादा सुर्खियां मिल सकें. वह रोजाना जानबूझकर विवादित बयान देने की कोशिश कर रहे हैं.
बीजेपी नेता ने कहा कि आकाश आनंद ने बीजेपी को लेकर जो टिप्पणी की है, इसका खामियाजा उन्हें निर्वाचन आयोग के द्वारा भी भुगतना पड़ेगा औऱ जनता की अदालत में भी भुगतना पड़ेगा. उन्हें ये टिप्पणी बहुत महंगी पड़ेगी.
सीतापुर में आकाश आनंद ने कहा कि जो सरकार युवाओं को भूखा रखे, जो सरकार बड़े-बुज़ुर्गों को गुलाम बना कर रखे, ऐसी सरकार आतंकवादियों की सरकार होती है. ऐसी सरकार तालिबान अफ़ग़ानिस्तान में चलती है. उन्होंने कहा कि देश के हर कॉलेज विश्वविद्यालयों में दलित छात्रों के अधिकारों का हनन हो रहा है, लेकिन ये याद रखिएगा कि बाबा साहेब के अनुयायी जाग चुके हैं. वो दिन दूर नहीं, जब दिल्ली पर दलित प्रधानमंत्री होगा तब सबका हिसाब किया जाएगा. बाबा साहेब हमारी ताकत, हमारी शक्ति हैं, हमारे भगवान हैं. उनकी पूजा में दखल बर्दाश्त नहीं करुंगा. आज सीतापुर में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने जो जोश और उत्साह दिखाया, वो इस बात का प्रमाण है कि उत्तर प्रदेश एक बड़े बदलाव के लिए तैयार है.
आकाश आनंद ने कहा कि लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. ऐसे में हमारे दुश्मन शाम-दाम-दंड-भेद के सहारे हमारे लोगों को भटकाने की कोशिश करेंगे. हमारे विरोधी सामने से नहीं, बल्कि आपके बीच में रहकर और बहरूपिए बनकर बहकाने की कोशिश करेंगे, लेकिन ऐसे बहरूपियों को जो नीला पटका पहनकर, जय भीम के नारे लगाकर कहेंगे कि बसपा पुराने जमाने की पार्टी है तो हम ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देंगे.