बलिया: स्व० मुलायम सिंह यादव के करीबी और समाजवादी पार्टी में लंबे समय तक राजनीति करने के बाद अखिलेश यादव से नाराज होकर भाजपा का दामन थामने वाले पूर्व मंत्री नारद राय ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है. शहर के बेदुआ स्थित निहोरा नगर के बिचला घाट चौकी वार्ड नंबर 11 के पास स्वर्गीय प्रभुनाथ राय मार्ग का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मंत्री व भाजपा नेता नारद राय ने किया. कहा इस मार्ग से दीयरांचल और स्थानीय लोगो को लाभ होगा. मार्ग का निर्माण कराने वाले लोगो का धन्यावद किया.
सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा
इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए योगी सरकार द्वारा जाति को लेकर दिए गए आदेश का स्वागत करते हुए सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा योगी जी ने ऐतिहासिक फैसला लिया है. अखिलेश यादव अपने पुरखों के इतिहास और पुरखो के द्वारा बनाये गए नीति और सिद्धान्त को भूल कर आज के तारीख में सिर्फ और सिर्फ अपने को सुरक्षित रखने के लिए, बेटा-बेटी सुरक्षित रहे, उनकी दौलत सुरक्षित रहे, दुनिया मे उनकी जहां-जहां संपत्ति है वो सुरक्षित रहे सिर्फ उतने के लिए राजनीति करते है आम आदमी के लिए राजनीति न कांग्रेस कर रही है न समाजवादी पार्टी कर रही है. दावा किया कि आम आदमी की राजनीति केवल भाजपा कर रही है. जाती लिखने और नही लिखने से किसी का स्वरूप नही बदल जायेगा.
भारत में जाति की राजनीति भी खत्म होगी के सवाल पर नारद राय ने कहा विपक्ष ने केवल नारा दिया था जाति हटाने के लिए. जाति तोड़ो का आंदोलन डॉ राम मनोहर लोहिया ने शुरू किया था जिसको मूर्तरूप देने का काम भाजपा कर रही है. जाति से उत्थान नही होगा, उत्थान होगा तब जब हुकूमत करने वाले लोग नीति निर्धारण का काम करेंगे. कहा आम आदमी के लिए सरकार की योजनाएं जाति के आधार पर नही कानून बनाकर किया गया है.
नारद राय ने कहा हमारी भी हुकूमत रही है मैं अखिलेश यादव जी के साथ मंत्री था कभी इस तरह का काम अखिलेश जी ने नही किया. हम लोग चिल्लाते रह गए कि खेत की सिंचाई मुफ्त कर दीजिए, नेता जी ने किया था सरकारी ट्यूबवेल और नहर से अब योगी जी ने कर दिया. सिचाई चाहे ट्यूबवेल से होगी, चाहे पम्पिंग सेट से होगी, चाहे नहर से होगी, चाहे सरकारी ट्यूबवेल से होगा, खेत की सिचाई मुफ्त होगा. किसान का दिन बहुरेगा जब योगी जी की तरह कानून बना कर कोई करेगा.
इनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा होना चाहिए
सीएम योगी द्वारा जाति पर जारी किए गए आदेश पर टिप्पणी करने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी को मिर्ची लग रही है. सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ये लोग राष्ट्र के प्रति समर्पित है क्या? दुनिया के देशों में अखिलेश और राहुल चाहते है कि शांति कायम हो और हिंदुस्तान को नेपाल, बांग्लादेश बनाना चाहते है. मांग किया कि इनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा होना चाहिए. लोकतंत्र जहां इतना शसक्त है एक आदमी कही कोई सवाल उठा नही रहा है, राजनैतिक कारणों से समय-समय पर बाते निकलकर सामने आती है और उस देश मे लोग यह धमकी देते है, नौजवानों को उकसाते है कि नेपाल, बंग्लादेश और श्रीलंका की तरह बन जाओ जो राष्ट्र हित मे नही है। राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा आपने दादी का इतिहास पढ़ लीजिए.