अमेठी. उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के पहले पोस्टर वॉर लागतार जारी है. लखनऊ समेत प्रदेश के कई अन्य शहरों एक के बाद एक पोस्टर लगने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में अब कांग्रेस के गढ़ अमेठी में भी एक पोस्टर लगाया गया है. समाजवादी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष गुंजन सिंह द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में बीजेपी पर निशाना साधा गया है. समाजवादी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष द्वारा अमेठी कस्बे में अलग-अलग जगहों पर पोस्टर लगवाए गए हैं, जिसमे लिखा गया है कि ‘ अखिलेश जी का फियर है, भाजपा का अंत नियर है’. 27 के सत्ताधीश अखिलेश यादव.
दरअसल, यूपी में होने वाले उपचुनाव के पहले के पहले पोस्टर वॉर का सिलसिला लगातार जारी है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में बीजेपी के बंटोगे तो कटोगे के जवाब में सपाइयों द्वारा पोस्टर लगाकर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला किया जा रहा है. अब अमेठी में भी पोस्टर के जरिए बीजेपी पर हमला बोला गया है. अमेठी की समाजवादी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष गुंजन सिंह द्वारा कस्बे के अंबेडकर तिराहे पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को 27 का सत्ताधीश बताते हुए पोस्टर लगाए गए है.
2027 में अखिलेश बनेंगे सीएम
पोस्टर में लिखा गया है कि ‘अखिलेश जी का फियर है, भाजपा का अंत नियर है’. इसके अलावा पोस्टर में ये भी लिखा है कि ‘ जितना चुनाव टालोगे उतनी बुरी तरह हारोगे.’ पोस्टर में अखिलेश यादव को 27 का सत्ताधीश बताया गया है. पोस्टर को लेकर सपा महिला जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2027 में अखिलेश यादव सीएम बनेंगे क्योंकि उनके पास मैन पॉवर है, जबकि योगी जी के पास सिर्फ झूठ बोलने और बुलडोजर की पॉवर है. सपा के कार्यकर्ता इस बार पूरी मेहनत करके अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे और बीजेपी प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराने का काम करेंगे.