महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक बुलाने और मंत्रियों संग स्नान करने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सवाल उठाए तो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को कौन मना कर रहा है डुबकी लगाने से… हम तो चाहते हैं कि वो अपने लोगों को लेकर जाएं और गंगा में डुबकी लगाएं. मौर्य ने कहा कि अखिलेश को रोग हो गया है, उनसे कुंभ की व्यवस्था देखी नहीं जा रही है, वो अपने इस मानसिक रोग का इलाज करवाएं.
दरअसल, बीते दिन प्रयागराज महाकुंभ-2025 में योगी कैबिनेट की बैठक हुई फिर इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने तमाम मंत्रियों के साथ गंगा में स्नान किया. संगम किनारे हुई कैबिनेट बैठक में 17 प्रस्तावों को मंजूर किया गया. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने रिएक्ट किया है.
बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि कुंभ और प्रयागराज वह स्थान नहीं है जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं. कुंभ के स्थान पर कैबिनेट बैठक कर ये लोग पॉलिटिकल संदेश देना चाहते हैं. महाकुंभ राजनीति का स्थान नहीं है. इसके साथ ही कुंभ में सीएम योगी और उनके मंत्रियों के स्नान करने पर भी अखिलेश ने निशाना साधा.
वहीं, गंगा स्नान के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा- समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में मन से आस्था है. बहुत सारे कार्यकर्ता और नेता हैं जो गंगा स्नान कर आए होंगे लेकिन, उन्होंने इसका बखान नहीं किया होगा. ना सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर डाली होगी और ना ही मीडिया को बताया होगा.
अखिलेश के बयानों पर अब केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 बहुत ही भव्य, दिव्य तरीके से सफलता की ओर बढ़ रहा है. पता नहीं अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया है कि उन्हें महाकुंभ की सुव्यवस्था, स्वच्छता देखी नहीं जा रही. उन्हें ये बर्दाश्त नहीं हो रहा कि वहां हर दिन लाखों, करोड़ लोग डुबकी लगा रहे हैं.