सिख पगड़ी में नजर आए अखिलेश यादव, नेपाल हिंसा का जिक्र कर केंद्र सरकार को घेरा

उत्तर प्रदेश: अखिलेश यादव लाल रंग की सिख पगड़ी पहन सिख समाज के लोगों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे. उन्होंने पगड़ी पहनाने के लिए सिख समाज के लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि सरकार बनने पर हम उनकी ओर से दिए गए ज्ञापन में जिन विषयों का उल्लेख किया गया है, उन पर विचार करेंगे. अखिलेश ने सिख समाज को राजनीतिक तौर पर भी सम्मान देने का वादा किया और कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने भी कैबिनेट मंत्री बनाकर सिख समाज को सम्मानित करने का काम किया था.

उन्होंने अपनी लाल रंग की सिख पगड़ी को लेकर कहा कि यह खुशी के मौके पर पहनाई जाती है. हम सरकार बनाने जा रहे थे. अखिलेश यादव ने कहा कि धार्मिक और आर्थिक से लेकर किसानी तक, हर पहलू पर सपा सिख भाइयों के साथ खड़ी दिखाई देगी. सपा हर उस व्यक्ति के साथ रहेगी, जो पीड़ित होगा.

उन्होंने सिख समाज के शौर्य का उल्लेख करते हुए कहा कि इस समुदाय ने जितनी भी लड़ाइयां लड़ी हैं, इनकी बहादुरी के चर्चे हर जगह हैं. इंग्लैंड हो या अमेरिका, सिख समाज के लोगों ने अपने टैलेंट से नया मुकाम बनाया है. हमारी सरकार बनी तो सिखों पर दर्ज एक-एक मुकदमा वापस ले लिया जाएगा. अखिलेश ने आगे कहा कि पंजाब में बाढ़ से जितना नुकसान हुआ है, लोगों की जान गई है, खेती का नुकसान हुआ है, जानवर का नुकसान हुआ है. हमारी अपील है कि पूरी भरपाई होनी चाहिए, इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के सुजौली क्षेत्र के गुरवंत सिंह चीमा को बहुत बहुत धन्यवाद, जो उन्होंने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद को लेकर अखिलेश यादव को अपनी टीम के साथ मिलकर ज्ञापन सौंपा.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव से भारतीय किसान यूनियन (राकेश टिकैत) के बहराइच जिले का प्रतिनिधि मंडल ने पंजाब मे आई आपदा को ले कर ज्ञापन दिया, जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूरा आश्वासन दिया है की समाज़वादी पार्टी का एक डेलिगेशन पंजाब भेज कर कुछ गांवों को चिन्हित कर के गोद लिया जायेगा. इस दौरान अखिलेश यादव ने साथ मे पंजाब के लिए बहुत सी बाते कही है की हम लोकसभा शुरू होने पर पंजाब के मुद्दों को सबसे पहले रखेंगे इस मौके पर उपाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह , शेख शाहनवाज़ जिला सलाहकार, प्रदेश उपाध्यक्ष गुरवंत सिंह चीमा आदि किसान नेता और लोग मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement