अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- यह डबल इंजन सरकार नही डबल ब्लंडर सरकार 

इटावा :- शादी समारोह में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा हर धार्मिक आयोजन का राजनीतिक लाभ लेती है. महाकुंभ को लेकर अखिलेश ने कहा कि सरकार ने इसका प्रचार ऐसे किया जैसे देश में पहली बार कुंभ हो रहा हो.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सबसे बड़े स्नान के दिन सरकारी व्यवस्था की पोल खुल गई. सरकार 70 करोड़ लोगों के स्नान का दावा तो कर रही है, लेकिन आधिकारिक आंकड़े सार्वजनिक नहीं कर रही. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह डबल इंजन नहीं, डबल ब्लंडर सरकार है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि दिल्ली की घटना के बाद पत्रकारों को अस्पतालों में जाने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो 60 करोड़ स्नान का दावा कर रहे हैं, वो मृतकों की संख्या तक नहीं बता पा रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि राजाओं के समय से कुंभ होता आ रहा है और वे दान करते थे, लेकिन वर्तमान सरकार का दान अज्ञात है.

केशव प्रसाद मौर्य के 2047 तक सपा की सरकार न बनने वाले बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने खुद 2047 तक प्रधानमंत्री रहने और 75 साल में रिटायरमेंट की बात कही थी. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि लखनऊ वाले जानते हैं कि कौन रिटायर होने वाला है.

दिल्ली की घटना पर कहा कि सरकार प्लेटफॉर्म पर गरीबों को सुरक्षित नहीं रख पाई. अखिलेश यादव ने कहा कि कुंभ में भगदड़ या कुंभ जाने वालो के साथ हुए हादसों में जिनकी जान गई है उनके परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए.

कुंभ में कार्ड देकर नहीं बुलाया जाता लोग स्वयं जाते थे। 144 साल की गिनती हमारे समझ में नहीं आ रही, वैज्ञानिक इसकी सही जानकारी दे सकते है. बजट को लेकर कहा सरकार ने किसानों का कर्जा बढ़ा दिया है, पहले किसान आत्महत्या के रहे थे अब और करेंगे.

उन्होंने कहा कि गठबंधन की रफ्तार कुछ धीमी हो गई है, लेकिन 27 के चुनाव में फिर रफ्तार पकड़ेगी और सभी दलों के साथ गठबन्धन में चुनाव लड़ा जाएगा.

Advertisements