Vayam Bharat

सैफई में अखिलेश यादव का तीखा हमला: “तानाशाही सरकारें ज्यादा दिन नहीं टिकतीं, जनता सब देख रही है”

सैफई: चौधरी चरण सिंह जयंती समारोह के अवसर पर चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा में आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement

अखिलेश यादव ने तानाशाही सरकारों के उदाहरण देते हुए कहा कि इतिहास गवाह है, तानाशाह ज्यादा दिनों तक सत्ता में नहीं टिकते.उन्होंने रामायण और महाभारत के उदाहरण देते हुए कहा कि रावण और दुर्योधन जैसे तानाशाहों का अंत हुआ, और वर्तमान सरकार का भी यही हश्र होगा.

उन्होंने कहा कि जो लोग सत्ता में बैठे हैं, उन्हें लगता है कि उनकी सरकार हमेशा चलती रहेगी, लेकिन जनता सब समझ रही है.”लोकसभा में जनता ने अपना हिसाब दिखा दिया, और विधानसभा चुनाव में परिणाम ऐसा आएगा कि उन्हें पता भी नहीं चलेगा.” अखिलेश ने यह भी कहा कि मौजूदा राजनीति में विपक्ष के सामने बहुत बड़ी चुनौती है क्योंकि सत्ता में बैठे लोगों के पास अपार संसाधन और समर्थन है.

अखिलेश यादव ने हाल की लोकसभा घटनाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सम्मान में जब सभी दल एकजुट हुए, तब सत्ता पक्ष ने ऐसा बर्ताव किया जो संसद के इतिहास में शर्मनाक है.”फर्रुखाबाद के प्रमाण पत्र वाले सांसद ने ऐसा अभिनय किया जो बड़े-बड़े एक्टरों को भी पीछे छोड़ गया.सत्ता ने घटना को तोड़-मरोड़कर पेश किया, और मीडिया ने भी उनकी बात को सच दिखाने का प्रयास किया.

मीडिया के रवैये पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, “आज प्रेस की क्रेडिबिलिटी खतरे में है.सोशल मीडिया के दबाव में मीडिया कभी-कभी सच नहीं दिखा पाती। लेकिन जनता सच जानती है और सही समय पर जवाब देगी.

चौधरी चरण सिंह और नेताजी मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “चौधरी साहब किसानों के सबसे बड़े नेता थे.उन्होंने हमेशा किसानों के भविष्य को बेहतर बनाने पर काम किया.नेताजी ने चौधरी साहब के साथ काम करते हुए उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाया.यह वही नेताजी थे जिन्होंने ग्रामीण अंचल के बच्चों को शिक्षा और विकास का सपना दिखाया और उसे साकार किया.”
उन्होंने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि समाजवादी विचारधारा को नई ऊंचाई तक ले जाएं.

“नेताजी ने इसी मिट्टी पर खून-पसीना बहाकर समाजवादी पार्टी को खड़ा किया.हमें उनकी विरासत को आगे बढ़ाना है”
अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की विचारधारा पर जोर देते हुए कहा कि यह देश की इकलौती पार्टी है, जिसके नाम में समाजवाद है.”यह विचारधारा नेताजी की मेहनत और संघर्ष से मजबूत हुई है.हमें इसे जन-जन तक पहुंचाना है”

उन्होंने पिछले चुनावों का जिक्र करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन को सबसे बड़ा समर्थन दिया। हम इसके लिए जनता का धन्यवाद करते हैं और वादा करते हैं कि उनके हित के लिए संघर्ष जारी रहेगा.”
इस अवसर पर अखिलेश यादव ने नेताजी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि यह प्रतिमा उनकी विचारधारा और संघर्ष का प्रतीक है.”नेताजी ने कठिन परिस्थितियों में भी किसानों, गरीबों और वंचितों के हक के लिए लड़ाई लड़ी.उनकी सोच और संघर्ष हमारे लिए प्रेरणा हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी देश में बदलाव की सबसे बड़ी ताकत है.”हमारे सामने चुनौतियां हैं, लेकिन हमें नेताजी और चौधरी साहब के आदर्शों पर चलते हुए समाजवादी विचारधारा को और मजबूत करना है.यही हमारे देश और समाज का भविष्य है.

इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, छात्र, शिक्षक और पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.कार्यक्रम का समापन नेताजी और चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ हुआ.

Advertisements