Vayam Bharat

दिल्ली में अलकायदा से प्रेरित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, यूपी-राजस्थान और झारखंड से 14 संदिग्ध हिरासत में

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल झारखंड, राजस्थान और यूपी के पुलिस बलों के साथ म‍िलकर एक इंटेलीजेंस बेस्ड ऑपरेशन चला रही है. इस टीम ने एक अल कायदा प्रेरित मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इस ऑपरेशन के दौरान स्पेशल सेल ने राजस्थान, झारखंड और अन्‍य राज्यों से कुल मिलाकर करीब आठ संद‍िग्‍धों को हिरासत में लिया है. इस मॉड्यूल का नेतृत्व रांची के डॉक्टर इश्तियाक कर रहे थे. वह खिलाफत की घोषणा करने और देश के भीतर गंभीर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में थे.

Advertisement

दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा के मुताबिक खुफिया बेस्ड ऑपरेशन के दौरान यह पता चला है क‍ि रांची से ऑपरेट हो रहे इस मॉड्यूल का वर्तमान में डॉक्टर इश्तियाक अगुवाई कर रहे थे. स्पेशल सेल की ओर से चलाए गए इस खुफिया बेस्ड ऑपरेशन में मॉड्यूल के सदस्यों को अलग-अलग जगहों पर तैयार करने और हथियारों की ट्रेनिंग दी गई है.

राजस्थान के भिवाड़ी से हथियार चलाने का प्रश‍िक्षण ले रहे 6 लोगों को भी स्पेशल सेल ने हिरासत में लिया है. इसके अलावा झारखंड और यूपी से करीब आठ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. फिलहाल तमाम जगहों पर पूछताछ चल रही है और अतिरिक्त गिरफ्तारियां भी होने की उम्मीद है. प्रवक्ता ने बताया क‍ि कई जगह से हथियार गोला, बारूद, लिटरेचर आदि की बरामदगी जारी है. अब तक रांची में 15, राजस्थान में 1 और अलीगढ़ में 1 जगह पर छापेमारी की गई है. ऑपरेशन आगे जारी है.

झारखंड में अलकायदा से जुड़े आधा दर्जन स्लीपर सेल एजेंट गिरफ्तार
झारखंड पुलिस के आतंकवादी निरोधी दस्ते यानी एटीएस ने राज्य में अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़े आधा दर्जन से अधिक स्लीपर सेल को गिरफ्तार किया है. एटीएस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के लोहरदगा, हजारीबाग सहित 14 स्थानों पर छापेमारी की गई है. झारखंड एटीएस के साथ एनआईए भी रेड में शामिल हुई है.

Advertisements