रांचीः झारखंड एटीएस के द्वारा गिरफ्तार किए गए मेडिकाल अस्पताल के डॉक्टर इश्तियाक के तार जमीन घोटाले से भी जुड़ने की आशंका के बीच ईडी भी मामले को लेकर सक्रिय हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने इस मामले में बबलू खान नाम के शख्स को समन किया है. ईडी अब यह जांच कर रही है कि जमीन घोटाले से अर्जित राशि से कहीं आतंकी संगठन को फंडिंग तो नहीं हुई है.
जेल में बंद अफसर और ताल्हा का रिश्तेदार है बबलू खान
अलकायदा के संदिग्ध आतंकी डॉक्टर इश्तियाक अहमद के तार रांची जमीन घोटाले से जुड़ने की आशंका जताई जा रही है. इस मामले में केंद्रीय एजेंसी ने बरियातू थाना क्षेत्र के रहने वाले बबलू खान को समन देकर एजेंसी के दफ्तर पूछताछ के लिए तलब किया है. बताया जा रहा है कि जमीन घोटाले में जेल में बंद अफसर खान और ताल्हा खान का बबलू खान रिश्तेदार है. जानकारी के अनुसार एटीएस के द्वारा गिरफ्तार डॉ इश्तियाक बबलू खान के अस्पताल से जुड़ा रहा है. दोनों की पारिवारिक रिश्तेदारी भी है. गौरतलब है कि अफसर अली और ताल्हा खान सेना जमीन घोटाला और हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले में चार्जशीटेड हैं.
गुरुवार को हुई थी डॉ इश्तियाक की गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर रांची के बरियातू जोड़ा तालाब के अल हसन रेसीडेंसी में एटीएस की टीम ने दबिश दी थी. एटीएस की टीम ने इश्तियाक को गिरफ्तार किया, इसके बाद उसके लैपटॉप और मोबाइल फोन की जांच की. जांच में कई संदिग्ध चीजें मिलने के बाद एटीएस उसे गुप्त ठिकाने पर ले गई जहां पूछताछ कर यूपी, राजस्थान समेत अन्य शहरों में गतिविधि की जानकारी उससे जुटाई गई. इसी जानकारी के आधार पर देश के अलग अलग हिस्सों में दबिश दी गई. डॉक्टर इश्तियाक को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाने की तैयारी है.
बड़ी साजिश का खुलासा
देश में खिलाफत घोषित करने के साथ-साथ गंभीर आतंकी साजिश रचने को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, भारत सरकार की केंद्रीय एजेंसियों और झारखंड सहित कई राज्यों की पुलिस की मदद से बड़ी कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में झारखंड एटीएस ने अलकायदा इन इंडियन सब कांटिनेंट के आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. वहीं राजस्थान में ट्रेनिंग ले रहे छह संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है, जिसमें अधिकांश झारखंड के रहने वाले हैं. गिरफ्तार संदिग्धों में रांची के मेडिका अस्पताल में कार्यरत डॉ इश्तियाक अहमद को मास्टरमाइंड के तौर पर चिन्हित किया गया है.