श्योपुर : जिले की कूनो नेशनल पार्क की सीमा से बाहर निकले चीते अब शिवपुरी जिले की माधव नेशनल पार्क सीमा में लगातार बढ़ रहे है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि मादा चीता ज्वाला अपने शावकों के साथ लगातार शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क की सीमा में कैंप कर रही है.
वर्तमान में चीतों की लोकेशन शिवपुरी जिले के सिंहनिवास और पिपरघार गांव के बीच में बनी हुई है. ग्रामीणों ने इनके खेतों पर दौड़ते हुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. बताया जा रहा है कि यह मादा चीता ज्वाला अपने 3 शावकों के साथ माधव नेशनल पार्क की ओर बढ़ रही ही. चीतों की सूचना जब कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन को लगीं तो बह भी सक्रिय हो गया है.कॉलर आईडी के सहारे इन चीतों पर लगातार नजर बनाई जा रही है.कूनो नेशनल पार्क की टीम चीतों की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखे है.
माधव नेशनल पार्क में घूम रहे हैं 7 टाइगर
दरअसल श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क का कुछ हिस्सा शिवपुरी जिले की पोहरी वन परिक्षेत्र से जुड़ा हुआ है. इसलिए इस क्षेत्र में चीतों का दिखाई देना कोई नई बात नहीं है. हालांकि, इस बार खास बात यह है कि चारों चीते कूनो की सीमा लांघकर अब माधव नेशनल पार्क की ओर अग्रसर हुए हैं. इससे पहले भी कई बार चीते माधव पार्क की सीमा में पहुंचे, लेकिन अब जब से माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है, स्थिति कुछ अलग है. माधव टाइगर रिजर्व में वर्तमान में 7 बाघ घूम रहे हैं. इन इलाकों से ये चीते पार्क में प्रवेश कर सकते हैं. ऐसे में चीतों और बाघों के आमने-सामने आने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता.
कभी खेतों में तो कभी सड़कों पर और गांव में पहुंच रहे चीते
बीते दिनों श्योपुर जिले के मुख्य मार्ग शिवपुरी-श्योपुर हाईवे पर रात में चीतों का ये झुंड दौड़ते हुए कैमरे में रिकॉर्ड किया गया था.वहीं कुछ दिन पहले एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें चीतों के एक झुंड को ड्राइवर सत्यनारायण पानी पिलाता हुआ नजर आ रहा था. पिछले कई दिनों से जंगली जानवरों का आतंक शिवपुरी और श्योपुर के इलाके में बढ़ गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों के हमले की घटनाएं बढ़ गई हैं. कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन का कहना है कि जहां-जहां चीते पहुंच रहे हैं, वहां उनकी ट्रैकिंग की जा रही है. टीम लगातार उनके मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है.