-Ad-

अपराधियों के लिए खतरे की घंटी! जबलपुर में हर चौराहे पर पुलिस की ‘डिजिटल आंख’

 

Advertizement

मध्य प्रदेश : जबलपुर शहर में अपराध की रोकथाम और सुरक्षा सुनिश्चित करने चौक-चौराहों और प्रमुख स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे पुलिस के लिए वरदान साबित हो रहे हैं.इन कैमरों की मदद से पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाब हो रही है। इससे शहर में अपराध दर में कमी आई है.

 

हाल ही में कई घटनाओं में देखा गया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की और उन्हें दूसरे राज्यों से गिरफ्तार किया.इनमें से एक प्रमुख मामला शहर में लूटपाट करने वाले गिरोह का है, जो देश के विभिन्न हिस्सों में चोरी और डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था.

जबलपुर में पहली ऐसी चौकी है जिसमें हाईटेक कैमरे लगाए गए और जिसका एक्सेस चौकी यादव कॉलोनी में है क्षेत्रों में अपराधियों पर नजर रखने और अपराधो की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लेबर चौक, यादव कालोनी, कछपुरा, एमआरफोर एवं मुख्य सड़कों पर हाई टैक कैमरे लगाए गए है.

 

हाई टैक कैमरों की मदद से यादव कालोनी चौकी पुलिस अब 24 घँटे इन कैमरों पर नजर बनाकर रखेगी.अगर इन क्षेत्रों में किसी प्रकार का कोई अपराध या वारदात होती है तो उस पर त्तकाल कार्रवाई की जा सके.हाइ टैक कैमरे लगाए जाने से वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान आसानी से हो सकेगी.जिससे पुलिस को आरोपियो को गिरफ्तार करने और उनके द्वारा किये गए अपराध के सबूत इन कैमरों में कैद हो सकेंगे.

यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि एसपी संम्पत उपाध्याय के दिशा निर्देशानुसार यादव कॉलोनी क्षेत्र के मुख्य चौराहों और एंट्री प्वांइट पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं, जिनमें एक महीने तक की रिकार्डिंग सेव रहेगी.इनमें से काफी कैमरे लग चुके हैं और बाकी भी जल्द लग जाएंगे.उन्होंने कहा पहले कोई वारदात हो जाती थी तो उसे ट्रेस करने के लिए दुकानों पर लगे कैमरे चेक करने पड़ते थे, लेकिन अब ऐसा नही होगा और कोई भी अपराधी पुलिस की नजरों से बच कर नही जा पाएगा.

चौकी प्रभारी यादव कॉलोनी अनिल कुमार ने कहा कि वह इस संबंध में व्यापारियों व दुकानदारों से बैठक कर उन्हें भी सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे.उन्होंने अपील की है कि मुख्य व्यवसायी अपनी दुकानों के बाहर कैमरे जरूर लगवाएं.इससे अपराधियों की पहचान करने में काफी सहायता मिलती है। कई केसों में अपराधी सीसीटीवी कैमरों के कारण पहचाने और पकड़े जाते हैं.

 

सीसीटीवी कैमरे लगने से शहर में बेखौफ घूम रहे बाइक सवार झपटमारों को तलाश करना आसान होगा.शहर में बिना नंबर की बाइक पर झपटमारी करने की वारदातें भी बढ़ रही हैं। सीसीटीवी कैमरों उनकी तस्वीर आने से झपटमारों की पहचान हो सकेगी और उनका पुलिस रिकार्ड भी तैयार होगा.

Advertisements