ऑपरेशन सिंदूर के बाद रेलवे पर खतरे की घंटी! समस्तीपुर मंडल हाई अलर्ट पर

समस्तीपुर : बताते चलें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भारत की ओर से करारा जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल में हाई अलर्ट जारी है.वहीं इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बताया है कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों, एवं ट्रेनों में सुरक्षा की दृष्टिकोण से चौकसी बढ़ा दी गयी है.

Advertisement

 

खासतौर पर संवेदनशील स्टेशनों को चिन्हित कर रेल सुरक्षा बल के अतिरिक्त जवानों को तैनात भी किया गया है। वहीं तैनात किए गए जवानों को विशेष रूप से निर्देश दिया गया है वे 24 घंटे मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों की निगरानी करें। इसके लिए प्रशिक्षित स्वान दस्ता का भी मदद लिया जा रहा है. उन्होंने बताया है कि देश की सार्वजनिक सेवाएं रेलवे आतंकवादियों के निशाने पर हो सकते हैं.

 

रेल यात्रियों की सुरक्षा हर हाल में उनके विभाग की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए प्लेटफॉर्म व ट्रेनों में सघन चेकिंग के साथ साथ संदिग्ध व्यक्तियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है.इस दौरान खासतौर पर दरभंगा, रक्सौल, समस्तीपुर, सहरसा, जयनगर, नरकटियागंज सहित कई अहम स्टेशनों के प्रवेश द्वार पर ही यात्रियों व उनके सामान की जांच पड़ताल की जा रही है.

इसके लिए आधुनिक उपकरणों व मेटल डिटेक्टर की मदद ली जा रही है.वहीं संवेदनशील, अतिसंवेदनशील व भीड़ भाड़ वाले स्टेशनों की सुरक्षा के लिए अतिरित सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.ताकि किसी संदिग्ध व असामाजिक गतिविधि पर नजर रखी जा सके.संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए कैमरे लगाकर की जा रही है.प्लेटफॉर्म पर यात्रा के दौरान यात्रियों को जागरूक करने के लिए माइक से उद्घोषणा की जा रही है.लावारिस वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति की सूचना देने के लिए जगह जगह पोस्टर भी लगाये गये हैं जबकि यात्रियों को अलर्ट रहने के लिए कर्मियों के द्वारा उन्हें जागरूक किया जा रहा है.

DRM ने बताया है कि मंडल में समय समय पर कर्मियों को मॉक ड्रील व आपदा प्रबंधन का अभ्यास भी कराया जा रहा है। समस्तीपुर रेल प्रशासन किसी भी आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

Advertisements