भारत में धमाकेदार एंट्री की तैयारी में Alcatel, चीनी कंपनियों को देगा टक्कर 

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक और प्लेयर की एंट्री होने वाली है. वैसे ये एंट्री नहीं रिएंट्री है. हम बात कर रहे हैं Alcatel की, जो जल्द ही भारत में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. भारत में इस ब्रांड को NXTCell लेकर आ रहा है. ब्रांड ने अपने अपकमिंग इवेंट को टीज किया है.

Advertisement

इस मौके पर NXTCell के चीफ बिजनेस ऑफिसर अतुल विवेक और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अंश राठी ने आजतक डिजिटल से खास बातचीत की है. इस बातचीत में NXTCell ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर खास जानकारी शेयर की है.

कब लॉन्च होगा Alcatel स्मार्टफोन?

स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी के एक्जीक्यूटिव्स ने कन्फर्म डेट शेयर नहीं की है. हालांकि, उन्होंने बोला है कि जल्द ही वो लॉन्च डेट को लेकर घोषणा करेंगे. इस टॉपिक पर अतुल विवेक ने बताया कि कंपनी मई के आखिरी हफ्ते या फिर जून की शुरुआत में अपने स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है.

कितनी कीमत पर लॉन्च हो सकते हैं फोन?

nxtcell ने स्मार्टफोन्स की कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ब्रांड ने संकेत दिया है कि उनके स्मार्टफोन्स 20 हजार रुपये से 30 हजार रुपये के बजट में लॉन्च हो सकते हैं. हालांकि, कंपनी ने साफ कहा है कि उनका फोकस अफोर्डेबल प्राइस पर प्रीमियम स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करना है. अतुल विवेक ने बताया कि भारत में ज्यादातर फोन्स 15 हजार से 25 हजार रुपये के बजट में आते हैं. हमारा फोकस भी इसी सेगमेंट पर होगा, लेकिन दूसरे सेगमेंट में भी अपने फोन्स को जल्द ही लॉन्च करेंगे.

कहां मिलेंगे स्मार्टफोन?

कंपनी ने साफ कहा है कि उनका पहला फोकस ऑनलाइन मार्केट होगा. Alcatel के स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे, लेकिन वक्त के साथ ये स्मार्टफोन ऑफलाइन मार्केट में भी उपलब्ध होंगे. ऑफलाइन मार्केट के साथ ही कंपनी आफ्टर सेल सर्विसेस पर भी काम कर रही है.

आफटर सेल सर्विस पर अंश राठी ने बताया, ‘हमारा मानना है कि हम सिर्फ इनोवेशन के मामले में लीड नहीं कर सकते हैं बल्कि कंज्यूमर एक्सपीरियंस पर फोकस भी जरूरी है. हमने इसके लिए एक पैन इंडिया लेवल सर्विस सेंटर से पार्टनरशिप की है. पूरे भारत में हमारे 300 प्लस सर्विस सेंटर होंगे, जिसमें कंज्यूमर्स से इंटरैक्शन के लिए बड़ी संख्या में टेक्नीशियन होंगे. हम AI चैटबॉट से ज्यादा ह्यूम इनरैक्शन पर फोकस करना पसंद करते हैं.’

क्या होगा Alcatel फोन्स में खास?

कंपनी ने बताया कि स्मार्टफोन में स्टायल्स का सपोर्ट मिलेगा. ये स्टायलस सिर्फ दिखाने के लिए नहीं होगा. इसमें कई सारे फीचर्स भी मिलेंगे. ये फीचर्स यूजर्स के फोन यूज के तरीके को इंटरैक्टिव और आसान बनाएंगे. इसके साथ ही कंपनी ने साफ किया है कि उनके स्मार्टफोन्स को तीन साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा.

Advertisements