Vayam Bharat

शराब, गालियां और खून: दोस्ती की आड़ में बूढ़ागर नर्सरी में साजिश, दोस्त बने कातिल

जबलपुर : पनागर थाना पुलिस ने बुढागर नर्सरी के पीछे बीती शाम बम्होरी नीवासी रविन्द्र पटेल की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया की बीती शाम नर्सरी के पीछे रविंद्र पटेल की अज्ञात आरोपियो के द्वारा हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

थाना प्रभारी पनागर अजय सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपियो की पतासाजी की जा रही थी.वही जानकारी लगी की आखरी बार मृतक गांव के शिवम भूमिया और आनंद भूमिया के साथ देखा गया था.

संदेह के आधार पर दोनो को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ करने पर दोनो ने रविंद्र की हत्या करना कबुल किया. आरोपियो ने बताया की रविंद्र अक्सर शराब पीकर उन्हें गंदी गंदी गलिया दिया करता था.शाम को भी उसने शराब पीकर विवाद किया.

दोनो ने मिलकर उसे शराब पीने के बहाने बूढ़ागर नर्सरी के पीछे ले गए जहा तीनो ने शराब पी वही रविन्द्र जब नशे आ गया तो पास में लकड़ी की पटिया मार मारकर उसकी हत्या कर दी और उसकी बाइक नहर में फेक दी,पुलिस ने दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर नहर से मोटर साइकिल बरामद कर आरोपियो के विरूद्ध मामला दर्ज किया.

Advertisements