हरदोई : हरदोई में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को ईंट से सिर कूचकर मार डाला. शहर में हुए इस हत्याकांड के बाद सनसनी फैल गई. घटना स्थल पर एएसपी, सीओ सहित भारी पुलिस बल पहुंचा. आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और बीते माह ही जिला बदर से बापस आया है.
हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र के भट्टापुरवा निवासी 52 वर्षीय सुनील उन्नाव बस अड्डे के पास छोला भटूरा का ठेला लगाते थे, बुधवार रात करीब 10 बजे वह वापस घर पहुंचे थे. कुछ देर बाद पुत्र कुलदीप गुप्ता उर्फ कुल्ली नशे की हालत में घर आया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सुनील ने शराब पीने पर नाराजगी जताई और कुलदीप को फटकार लगाई .इससे नाराज कुलदीप पिता सुनील से उलझ गया और मारपीट शुरू कर दी. विवाद के दौरान कुलदीप ने घर के बाहर पड़ी ईंट उठाकर सुनील के सिर पर मार दी, जिससे सुनील वहीं गिर गए.
सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सुनील को मेडिकल कॉलेज भेजा गया. यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार, सीओ सिटी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली.
अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि कुलदीप ने पिता की हत्या सिर पर ईंट मारकर की, घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. हत्यारोपी कुलदीप हिस्ट्रीशीटर है, उस पर चार मुकदमें दर्ज हैं. वह 9 सितंबर तक जिला बदर भी रहा है.