बहराइच: जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां पर 36 वर्षीय युवक जो कि शराब के अत्यधिक सेवन के आदि थे इस बीच उन्होंने पिछले तीन दिनों से खाना नहीं खाया था. अत्यधिक शराब के सेवन के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई, परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय हालत बिगड़ने से उनकी मृत्यु हो गई. पूरा मामला तहसील मोतीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कुड़वा का है, जहां पर तिलक राम उम्र 36 वर्ष शराब का अत्यधिक सेवन करते थे.
परिजनों के मुताबिक, तिलक राम ने पिछले तीन दिनों से कुछ भी नहीं खाया था. अत्यधिक शराब सेवन के कारण उनका लिवर, किडनी और फेफड़ा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे. स्वास्थ्य की स्थिति बिगड़ने पर परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले गए, जहां इलाज के बाद उनकी स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ था. चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर करते हुए परिजनों को सलाह दी थी कि युवक को हल्का-फुल्का भोजन दें.
परिजनों के द्वारा तिलक राम को चाय पिलाई गई, जब परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक, अत्यधिक शराब सेवन के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं के चलते उनकी मौत हो गई है. तिलक राम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.