शराब, झगड़ा और हत्या! अब्दुल्लापुर गांव में हुई दिल दहला देने वाली वारदात

हरदोई : जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव में गुरुवार रात एक दहला देने वाली वारदात हुई.कहासुनी के बाद चचेरे भाई और उसके बेटों ने मिलकर युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी.घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Advertisement

 

जानकारी के अनुसार शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव निवासी गोकुल (37) गुरुवार रात अपने चचेरे भाई भैयालाल और भतीजों मान सिंह व अरविंद के साथ शराब पी रहा था। इस दौरान किसी बात को लेकर गोकुल और भैयालाल में कहासुनी शुरू हो गई. गोकुल के भतीजों ने भी अपने पिता भैयालाल का साथ दिया.मामला इतना बढ़ा कि आरोपियों ने लाठी-डंडे लेकर गोकुल पर हमला बोल दिया.

 

परिजनों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने लाठी गोकुल के सिर पर मार दी, लाठी इतनी तेज थी कि कुछ समझने से पहले ही सब खत्म हो गया.गंभीर रूप से घायल गोकुल को परिजन अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

 

घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी शाहाबाद अनुज मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.आरोपी भैयालाल, मान सिंह और अरविंद फरार हैं.पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभावित स्थान पर दबिश दे रही है, गांव में भारी पुलिस बल तैनात है.

Advertisements