Vayam Bharat

शराब, स्पीड और हादसा: बरेली में नहर में गिरी कार, दो की हालत गंभीर

बरेली : बुधवार रात एक बड़ा हादसा हो गया शहादपुर पुलिया के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई ,गनीमत रही की मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने समय रहते रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी चारों कार सवार युवकों को कार से बाहर निकाला,जिसमे दो लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है ,दोनो युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

 

जानकारी के मुताबिक थाना बहेड़ी क्षेत्र मे एक कार की रफ्तार काफी तेज होने के चलते अचानक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और कार पुलिया से नीचे नहर में जा गिरी ,इस दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने घटना देखी और शोर मचाकर आसपास के लोगों बुला लिया.

स्थानीय ग्रामीण ने तुरंत पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर अंदर फंसे चारों युवकों को बाहर निकाला.

पुलिस के मुताबिक कार मे सवार चारों लोग शराब के नशे में थे तेज रफ्तार कार और नशे के कारण यह हादसा हो गया. घटना में दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि दो खतरे से बाहर है सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भेजा गया जहां उनका इलाज जारी है.

Advertisements