अमेठी : लखनऊ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर सुदृढ़ीकरण कार्य के चलते अगस्त और सितंबर में कई प्रमुख ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है.यह बदलाव 31 जुलाई से 25 सितंबर तक जारी रहेगा.इससे अमेठी, गौरीगंज, जायस सहित आसपास के यात्रियों की रेल यात्रा न केवल कठिन, बल्कि खर्चीली भी हो जाएगी.
रेलवे की ओर से जारी सूचना के मुताबिक पद्मावत एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस अब नियमित मार्ग से न चलकर ट्रांसपोर्टनगर, उतरेटिया और आलमनगर जैसे वैकल्पिक स्टेशनों से होकर गुजरेगी.इसी तरह, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक अगस्त से 25 सितंबर तक लखनऊ मुख्य स्टेशन पर नहीं रुकेगी। इसके चलते यात्रियों को निर्धारित स्थान तक पहुंचने के लिए निजी वाहनों या अतिरिक्त सार्वजनिक परिवहन साधनों का सहारा लेना पड़ेगा.
इससे यात्रा समय में वृद्धि के साथ जेब पर भी असर पड़ेगा.यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस अब लखनऊ की बजाय उतरेटिया से चलेगी और वहीं अंतिम ठहराव होगा.एकात्मता एक्सप्रेस, मालदा टाउन एक्सप्रेस और ऋषिकेश एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में भी बदलाव किया गया है.
स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि ट्रेनों के संचालन में बदलाव की जानकारी सूचना बोर्ड पर चस्पा की गई है.समय-समय पर उद्घोषणा के माध्यम से भी यात्रियों को सूचित किया जा रहा है.उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया कि यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें, जिससे किसी असुविधा से बचा जा सके.