Bihar Weather Today: बेगूसराय से लेकर रोहतास तक अलर्ट, बिहार के इन 10 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी

प्रदेश के सभी जिलों में आज (शुक्रवार) बारिश के आसार हैं. हालांकि पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. कई जिलों में सुबह से वर्षा हो भी रही है. जिन 10 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट है उनमें बेगूसराय, समस्तीपुर, औरंगाबाद, खगड़िया, कैमूर, रोहतास, गयाजी, नवादा, बांका और जमुई शामिल है.

Advertisement

दूसरी ओर राजधानी पटना सहित अन्य जिलों में बादल बने रहने के साथ रुक-रुक कर बारिश की संभावना है. देर रात से ही अलग-अलग जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा रहा है. कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में रात के 1:26 से सुबह के 4:26 तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था.

वहीं शेखपुरा, नालंदा, नवादा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, पूर्णिया और कटिहार जिले में सुबह 4:44 से 7:44 बजे तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. सुपौल, अररिया, किशनगंज जिले में सुबह 4:53 से 7:53 बजे तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

बारिश के बाद भी तापमान में विशेष बदलाव नहीं

बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो गुरुवार को राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिलों में वर्षा हुई लेकिन दिन के तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ. सबसे अधिक गयाजी में 85.4 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके बाद जहानाबाद में 66.2 मिलीमीटर, औरंगाबाद में 52.2, पटना के धनरूआ में 50.4, रोहतास में 46.8, पटना के फतुहा में 42.4, बांका में 39.8, पटना के दनियावां में 35.4, नवादा में 35, अरवल में 28.4, पूर्वी चंपारण में 27, बक्सर में 24.7, वैशाली में 23 और सीवान 14.8 मिलीमीटर वर्षा हुई.

पटना में रहा 37 डिग्री तापमान

तापमान की बात की जाए तो पटना में 37 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य में सबसे अधिक तापमान गोपालगंज में 39.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस बांका में दर्ज किया गया. किशनगंज में जहां हमेशा कम तापमान रहता है वहां 37.01 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. राज्य के औसत तापमान की बात करें तो 34 से 35 डिग्री के करीब रहा.

Advertisements