जम्मू में अलर्ट, जोधपुर में स्कूल बंद… PAK सीमा से सटे इलाकों में सेना मुस्तैद, भारत ने सभी एयर डिफेंस यूनिट एक्टिवेट किए

ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बौखलाया पाकिस्तान नियंत्रण सीमा पर लगातार गोलीबारी कर रहा है. इसी मद्देनजर भारतीय सेना और वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है और देश की सभी एयर डिफेंस यूनिट्स को एक्टिवेट कर दिया गया है. वहीं, राजस्थान के जोधपुर जैसे सीमावर्ती इलाकों में भी अगले आदेश तक सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.

Advertisement

एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर सीमा पर लगातार गोलीबारी हो रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सीमावर्ती इलाकों में सभी एयर डिफेंस यूनिट को एक्टिवेट कर दिया है.

जोधपुर में अगले आदेश तक स्कूल बंद

इसी तरह राजस्थान के जोधपुर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर गुरुवार से अगले आदेश तक सभी प्राइवेट, सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों अवकाश घोषित कर दिया है. हालांकि, सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्मिक स्कूलों में उपस्थित रहकर विभागीय काम करने का निर्देश दिया गया है.

14वें दिन भी PAK ने की गोलीबारी

ताजा जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने लगातार 14वें दिन भी नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है और भारी तोपखाने से दूसरे दिन भी गोलाबारी की. इसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.

सेना के अधिकारी ने बताया, 7-8 मई 2025 की रात के दौरान, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी और अखनूर क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों और तोपों का इस्तेमाल करते हुए बिना उकसावे के गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी इसका उचित जवाब दिया.

जम्मू में भी स्कूल बंद

इससे पहले पाकिस्तान की ओर से जम्मू के पांच जिलों जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को आज बंद रखने का आदेश जारी किया गया था.

ऑपरेशन के बाद बढ़ा तनाव

भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर से तनाव बढ़ गया है, जिसमें भारतीय सेना और वायुसेना ने 6-7 मई 2025 की दरमियानी रात करीब 1 बजकर 5 मिनट से 1 बजकर 30 मिनट तक पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर सटकी हमले किए. इन हमलों में 9 आतंकी ढांचों को निशाना बनाया गया था जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जुड़े थे, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे.

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जैसे सीमावर्ती इलाकों में भारी गोलाबारी की, जिसमें कम-से-कम 12 नागरिकों की मौत हो गई और एक सैनिक शहीद हो गए, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

कई एयरपोर्ट्स बंद

तनाव को देखते हुए देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में कम से कम 25 एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. जिनमें श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर जैसे प्रमुख एयरपोर्ट शामिल हैं. इसके इतर भारत सरकार ने युद्ध की स्थिति से निपटने के लिए 7 मई को पूरे देश में कई जगहों पर मॉक ड्रिल आयोजित की थी, जहां नागरिकों को आपात स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग दी गई थी.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत ने कई जगहों पर हमला किया, जिसमें 31 की मौत हो गई और 46 लोग घायल हो गए. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले को युद्ध की कार्रवाई करार दिया और कहा कि उनके देश को करारा जवाब देने का पूरा अधिकार है.

Advertisements