Left Banner
Right Banner

महा कुंभ भगदड़ के बाद उज्जैन में अलर्ट, सिंहस्थ-2028 के लिए प्रशासन का मेगा प्लान..

प्रयागराज हादसे के बाद मध्य प्रदेश की सरकारी मशीनरी का ध्यान उज्जैन में ‘भीड़ प्रबंधन’ पर केंद्रित हो गया है। सक्रिय उपायों की योजना बनाकर उन्हें लागू कराने के लिए प्रदेश के अपर मुख्य सचिव डा. राजेश राजोरा उज्जैन आ रहे हैं।

राजोरा दो और तीन फरवरी को स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सिंहस्थ-2028 के प्रचलित एवं प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा करेंगे। संभव हुआ तो स्थल निरीक्षण भी करेंगे। बता दें, उज्जैन, भगवान महाकाल की नगरी है जहां बारह मास तीज-त्योहार, उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं।

उज्जैन सिंहस्थ 2028

हर 12 वर्ष के अंतराल पर यहां महाकुंभ सिंहस्थ का भी आयोजन होता है। इसमें करोड़ों साधु-संत और श्रद्धालु मोक्ष की कामना से शिप्रा नदी में स्नान करने आते हैं। अगला सिंहस्थ 2028 में होगा। उसमें 14 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान शासन-प्रशासन ने लगाया है।

प्रयागराज कुंभ में भगदड़ से सीख

अभी मौनी अमावस्या पर प्रयागराज कुंभ में संगम किनारे भीड़ प्रबंधन गड़बड़ाने से भगदड़ मची और कई लोगों की जान चली गई। कई गंभीर घायल भी हुए। ऐसा उज्जैन में न हो, इसके लिए गलतियों से सबक लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए तैयारी बना रहा है।

ये कदम उठाएगा प्रशासन

शासन-प्रशासन ने महाकालेश्वर मंदिर, कालभैरव मंदिर, मंगलनाथ मंदिर सहित रामघाट, दत्त अखाड़ा घाट तरफ जाने वाले रास्तों को मास्टर प्लान के अनुरूप चौड़ा करने, पुल-पुलियाओं का दोहरीकरण करने, घाटों का विस्तार करने, निगरानी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) तकनीक का उपयोग कर ड्रोन, कैमरे, संकेतक लगाने की योजना बनाई गई है।

दुनियाभर के लिए शोध का विषय होगा सिंहस्थ-2028

निश्चित तौर पर प्रयागराज और नासिक महाकुंभ के अनुभवों का लाभ साल-2028 में उज्जैन को मिलेगा। गहरे अनुभवों के आधार पर ‘उज्जैन : महाकुंभ सिंहस्थ’ के लिए भीड़ प्रबंधन, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा प्रबंधन और कचरा प्रबंधन की ऐसी योजना लागू होगी जो दुनियाभर के लिए शोध और सीख का विषय बनेगी।

बता दें कि प्रयागराज के बाद 2027 में नासिक में, फिर 2028 में उज्जैन में महाकुंभ लगना है। उज्जैन में पेयजल, बिजली सहित तमाम बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कुल 18 हजार करोड़ रुपये की योजना बनाई है।

Advertisements
Advertisement