Vayam Bharat

38 जिलों में फिर बारिश के आसार, पश्चिमी-पूर्वी मध्य प्रदेश में कोहरे के साथ बिजली गिरने का अलर्ट

पिछले तीन दिनों से मध्य प्रदेश में मौसम के कई रंग देखने मिल रहे हैं. कहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट, कहीं तेज ठंड तो कहीं बारिश हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए बारिश का फिर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी मध्यप्रदेश में 15 जनवरी को गरज चमक के साथ मावठे की बारिश हो सकती है. वहीं 6 जिलों में वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement

मध्य प्रदेश में कब बारिश होगी?

आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास के मुताबिक, ” दक्षिण पश्चिम बंगाल के आसपास तटीय इलाकों पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. ऐसा ही चक्रवात संचालन बांग्लादेश के करीब बना हुआ है. इसके साथ 14 जनवरी की रात से उत्तर पश्चिम की ओर से एक नए पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) का प्रभाव शुरू होगा. इसके असर से 15-16 जनवरी के बीच मध्यप्रदेश में बारिश के आसार हैं.”

मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान कैसा रहेगा?

मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने आगे बताया, ” पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के प्रभाव से मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान स्थिर रहने का अनुमान है. अगले 24 घंटे तक न्यूनतम तामपान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके 2-3 दिन बाद न्यूनतम तापमान में बदलाव देखने मिलेगा.”

मध्य प्रदेश में कल कहां-कहां होगी बारिश?

अगले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में बारिश की ज्यादा संभावना है. इसमें रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, मंदसौर, नीमच, धार, उज्जैन, बड़वानी, खरगौन, इंदौर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, अशोकनगर, भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, टीकमगढ़ और निवाड़ी समेत कई जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो सकती है.

यहां वज्रपात का अलर्ट

मौसम विभाग ने बारिश के साथ-साथ मध्य प्रदेश के शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है. इसकी के साथ इन इलाकों में भारी कोहरे के साथ शीत दिवस की भी संभावना है.

मध्य प्रदेश में आज कोल्ड डे

मौसम विभाग ने कल 15 जनवरी को प्रदेश में जहां बारिश का अलर्ट जारी किया है, तो वहीं मंगलवार 14 जनवरी को शीत दिवस भी घोषित किया है. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी मध्य प्रदेश में आज भीषण शीत दिवस (EXTREME COLD DAY) और पूर्वी मध्य प्रदेश में शीत दिवस (COLD DAY) का अलर्ट जारी किया है.

क्या होता है कोल्ड डे?

मौसम विभाग की भाषा में कोल्ड डे (COLD DAY) उस स्थिति को कहा जाता है, जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास या उससे कम रहे और दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम हो. इससे ज्यादा अंतर होने पर भीषण शीत दिवस (EXTREME COLD DAY) घोषित किया जाता है.

Advertisements