एलियंस होते हैं या नहीं, उनके अस्तित्व को लेकर दुनियाभर के वैज्ञानिक खूब माथापच्ची कर रहे हैं. हाल ही में हार्वड यूनिवर्सिटी की एक स्टडी में दावा किया गया था कि एलियंस इंसानों के बीच में ही छिपकर रह रहे हैं. वहीं, अब एक रहस्यमयी अंतरिक्ष यान के कथित वीडियो को लेकर इंटरनेट पर नई बहस छिड़ गई है कि क्या एलियंस पृथ्वी पर उतरे हैं.
दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो ईरान का है, जहां हरी रोशनी के साथ चमकते हुए एक विशाल UFO को उड़ते हुए देखा गया. रहस्यमयी अंतरिक्ष यान का एक छोटा वीडियो कैमरे में कैद हो गया, जो अब टिकटॉक पर वायरल है. कथित उड़न तश्तरी जिसे कुछ जगहों पर काफी नीचे उड़ते देखा गया था, उसमें हरी रोशनी की चार गोलाकार पंक्तियां दिखाई दीं. वहीं, निचले हिस्से के बीच में एक ठोस बिंदु था.
डेली मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब कथित यूएफओ ईरान की राजधानी तेहरान के आसमान में उड़ान भर रहा था, तब कई लोगों ने इसे अपने फोन में कैद कर लिया. वायरल हो रहे वीडियो में कथित रहस्यमयी अंतरिक्ष यान की गति और ऊंचाई लगातार बदलती नजर आ रही है.
This fancy UFO is not a drone, it is a very sophisticated UFO. Is it a UFO jointly developed by aliens and the Iranian military? It appears to have been unveiled to the public over Tehran to celebrate the completion of the UFO. #UFO #UAP #Aliens pic.twitter.com/amaedSWsYz
— UŦФSŦΛϾTS 𝕏👽 (@UfosFacts) July 1, 2024
रिपोर्ट के अनुसार, इस वीडियो को सबसे पहले 30 मई को @jakestaxxx हैंडल से एक टिकटॉक यूजर ने शेयर किया था जिसे 8 लाख से अधिक बार देखा गया, और लोग इसकी प्रामाणिकता पर बहस कर रहे थे. यूजर ने दावा किया कि यूएफओ को बेहद करीब से देखने का अनुभव बहुत अच्छा था. उसके मुताबिक, रहस्यमयी यान तेजी से नीचे आ रहा था और चार चक्कर लगाने के बाद वहां से ओझल हो गया.
यूजर के दावे को लेकर कई लोगों का मानना था कि यह दूसरी दुनिया से संबंधित है, लेकिन कुछ लोग इससे असहमत थे और उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें डिजिटल जादू का इस्तेमाल किया गया है. एक ने कमेंट किया है, अगर वाकई में ऐसा कुछ दिखा होता, तो इसे लेकर काफी शोरगुल होता पर मुझे ऐसा कुछ भी नहीं दिखा.