Aligarh: ताले की स्प्रिंग बनाने वाले कारीगर को IT ने दिया 11 करोड़ का नोटिस, सदमे में परिवार

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. ताला नगरी के नाम से मशहूर अलीगढ़ में ताला कारीगर को आयकर विभाग (Income Tax Notice) की तरफ से नोटिस मिला है. अलीगढ़ में ताले की स्प्रिंग बनाने वाले कारीगर को आयकर विभाग से 11 करोड़ 11 लाख 85 हजार 991 रुपये का नोटिस मिला है. गांधी पार्क थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद में रहने वाला कारीगर आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. नोटिस मिलने के बाद कारीगर का परिवार सदमे मे है.

Advertisement

कारीगर योगेश मजदूरी पर ताले की स्प्रिंग बनाने का काम करता है और इससे अपने परिवार का भरण पोषण करता है. योगेश शर्मा की पत्नी पिछले 2 वर्ष से टीबी की गंभीर बीमारी से ग्रसित है. खुद योगेश किराए के मकान में रहता है. उसकी आर्थिक स्थिति ऐसी है कि पैसे नहीं होने की वजह से घर की बिजली कट गई है.

आयकर विभाग के तरफ से नोटिस मिलने के बाद योगेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार से न्याय की गुहार लगाई है. योगेश शर्मा का कहना है कि कुछ माह पहले भी 10 लाख रुपए का आयकर विभाग ने उन्हें नोटिस भेजा था. अभी कुछ दिन पूर्व ही अलीगढ़ के एक जूस विक्रेता को भी करीब 7.79 करोड रुपए का आयकर नोटिस आया था. जिसके बाद से वह भी काफी परेशान है.

मीडिया से बात करते हुए योगेश ने बताया कि आयकर विभाग से नोटिस आया था 11 करोड़ 11 लाख का, ऐसा हुआ कि हमारे होश उड़ गए. 11 करोड़ तो मैंने नाम ही सुना है पैसे तो बहुत दूर की बात है. हम दोनों मियां बीवी का खाना बिल्कुल बंद है. कल से पूरे घर में मातम सा हो गया है. इस तरह का माहौल चल रहा है.

Advertisements