उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में बीते दिनों एक मुस्लिम युवती ने वीडियो शेयर कर सीएम योगी (CM Yogi) से गुहार लगाई थी कि वह हिंदू युवक से शादी करना चाहती है, जबकि उसके परिजन तैयार नहीं हैं. वे दबाव डाल रहे हैं. वीडियो शेयर करने वाली इस लड़की ने आज कलेक्ट्रेट में हिंदू लड़के से शादी कर ली. इस मौके पर मौजूद हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाकर दोनों को आशीर्वाद दिया.
बता दें कि अलीगढ़ की मुस्लिम युवती अलीना खान अब शिवांगी वर्मा हो गई हैं. अलीना ने बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें हिंदू युवक से शादी करने की इच्छा जाहिर करते हुए अपने परिजनों पर दबाव और हिंसा के आरोप लगाए थे.
बीते दिनों जब अलीना ने वीडियो शेयर किया था, तब पुलिस ने उन्हें कस्टडी में लेकर वन स्टॉप सखी सेंटर में रखा था. इसके बाद न्यायालय के आदेश पर सचिन वर्मा के सुपुर्द कर दिया गया था. आज अलीना खान धर्म परिवर्तन कर शिवांगी वर्मा हो गईं. इसी के साथ सचिन वर्मा से सनातन परंपरा के अनुसार शादी रचाई. कलेक्ट्रेट में इस शादी के दौरान हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं ने दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
अलीना खान उर्फ शिवांगी वर्मा को सचिन वर्मा ने कलेक्ट्रेट में अधिवक्ता के चेंबर में मंगलसूत्र पहनाया और सनातन परंपरा के अनुसार युवती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया. इस मौके पर उपस्थित हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जय श्री राम के नारे लगाए. शादी के बाद शिवांगी वर्मा ने अपने परिजनों से खुद की और अपने ससुराल पक्ष के लोगों को जान का खतरा बताते हुए सीएम योगी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.