Vayam Bharat

अलीनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गोवध अधिनियम के वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

चंदौली : अलीनगर पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई.

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर आशुतोष के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कटरिया तिराहा के पास से अभियुक्त रोहित (पुत्र सालिक राम), निवासी ग्राम केशरीपुर, थाना रोहनिया, वाराणसी को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना अलीनगर में मु.अ.सं. 196/2024 के तहत गोवध निवारण अधिनियम की धारा 3/5ए/5बी/8 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज था. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है.

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.यह कदम गोवध और पशु क्रूरता जैसे गंभीर अपराधों को रोकने में प्रभावी साबित होगा.

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके और अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.

पुलिस अधीक्षक ने टीम की इस सफलता की सराहना की है और अपराध के खिलाफ जारी अभियान को और सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है.

Advertisements