महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने पीएम मोदी को रावण कहा है. भिलाई में आयोजित कांग्रेस की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अलका ने कहा कि पीएम मोदी राम का नाम लेकर रावण का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम खुद को राम भक्त कहते हैं, लेकिन भगवान राम भी होते तो कहते कि, 10 साल आपने अन्याय किया है.
अलका लांबा ने कहा कि बीजेपी 400 सीट इसलिए मांग रही है, क्योंकि RSS और बीजेपी संविधान को बदलना चाहते हैं. संविधान बदलकर वे केवल अपने एजेंट को जनता पर थोपना चाहते हैं.
सभा को संबोधित करते हुए अलका लांबा ने पीयेम मोदी को रावण की तरह काम करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि अगर सच्ची आस्था हो तो भगवान की मूर्तियां भी बोल पड़ती हैं. बात करते हैं भगवान से. अगर इतनी अच्छी आस्था हो, धर्म के प्रति निष्ठा हो, तो प्रधानमंत्री जी भगवान राम के सामने खड़े तो होइए.
भगवान राम अगर उनसे बात करने लगे, तो भगवान राम भी यही कहेंगे कि तुमने 10 साल अन्याय किया है. तुमने अपना राज धर्म नहीं निभाया. हिंदू, मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद ये एक रंग में हैं, इसे बांटना चाहते हो. रावण ने मां सीता का हरण किया, तो क्या हुआ, पूरी लंका को उन्होंने आग लगा दी.
लेकिन प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं. कितनी माताएं न्याय मांग रही हैं. कितनी बेटियां-बहनें न्याय मांग रही हैं. आप अपने आपको श्रीराम का भक्त कहते हैं, लेकिन आपमें मर्यादाएं खत्म हो चुकी हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि रावण को प्रधानमंत्री बहुत बड़ा ब्राम्हण मानते हैं. वे कहते हैं कि दक्षिण भारत में उसकी पूजा होती है. वह रावण जिसने अपना राज चलाया और उसमें दस कमियां थीं. उसने माता सीता का हरण किया. इसके चलते मर्यादा पुरुषोत्तम राम सब कुछ त्याग कर उससे लड़े.
वहीं, प्रधानमंत्री बिना कुछ त्यागे देश के गरीब मजदूरों के अधिकारों का हनन करके अपने पूंजीपति मित्रों को सौंप रहे हैं.