U19 World Cup 2026 की सभी 16 टीम पर लगी मुहर, पहली बार USA की भी एंट्री

ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की सभी 16 टीम पक्की हो चुकी हैं. इस लिस्ट में सबसे नया नाम अमेरिका (USA) का है. USA ने जॉर्जिया में अमेरिकन क्वालिफायर में दमदार प्रदर्शन करते हुए इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया. उन्हें अभी एक मैच और खेलना है लेकिन इसके बावजूद टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन किया और अपने सभी मैच में जीत दर्ज की. ICC ने शनिवार 16 अगस्त को USA के क्वालिफिकेशन की पुष्टि की.

USA ने किया क्वालीफाई

USA ने अमेरिकन क्वालिफायर में चार मैच खेले और उन्होंने सभी में जीत दर्ज की. टीम ने अपना पहला मुकाबला कनाडा के खिलाफ 65 रन से जीता. इसके बाद उन्होंने बरमूडा और अर्जेंटीना को भी हराया. USA ने अर्जेंटीना के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज कर 10 पॉइंट अपने नाम किए. टीम की ओर से अमरिंदर सिंह गिल ने तीन पारी में 199 रन बनाए जबकि स्पिनर्स अंश राय और साहिर भाटिया ने साथ मिलकर 7 विकेट झटके.

ICC ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “ICC अंडर-19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 के लिए सभी टीम फाइनल हो चुकी है. USA 16वीं टीम है जिन्होंने जिम्बाब्वे और नामीबिया के लिए टिकट बुक कर लिया है. विकेटकीपर बल्लेबाज अर्जुन महेश की कप्तानी में USA ने जॉर्जिया में क्वालीफाई किया है और उन्हें अभी भी कनाडा के खिलाफ 16 अगस्त को फाइनल मैच खेलना है.”

2024 से 10 टीमों की सीधी एंट्री ICC अंडर19 वर्ल्ड कप 2025 में हुई है. ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज ने सीधे इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है. USA अमेरिका’एस क्वालीफायर में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार इस टूर्नामेंट में शामिल हुए हैं. जिम्बाब्वे मेजबानी की वजह से इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे. अफ्रीका क्वालिफायर से तंजानिया जबकि एशिया क्वालिफायर से अफगानिस्तान ने क्वालीफाई किया है. यूरोप क्वालिफायर से स्कॉटलैंड और ईस्ट-एशिया पेसिफिक क्वालिफायर से जापान ने अपनी जगह पक्की की है.

ये हैं क्वालीफाई करने वाली सभी 16 टीम:

जिम्बाब्वे, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, USA, तंजानिया, अफगानिस्तान, जापान और स्कॉटलैंड.

Advertisements
Advertisement