चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल सभी 5 शूटर्स की हुई पहचान, शूटआउट में सबसे आगे था तौसीफ बादशाह 

बिहार के पटना में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड को लेकर पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. पुलिस ने इस मामले में शामिल पांच शूटर्स की पहचान कर ली है. सूत्रों के मुताबिक इस शूटआउट को लीड करने वाला अपराधी तौसीफ बादशाह है, जो घटना के समय सफेद प्रिंटेड शर्ट और नीली जींस में, बिना टोपी पहने देखा गया था

तौसीफ बादशाह पटना के सेंट कैरेन्स स्कूल का पढ़ा-लिखा है और वर्तमान में फुलवारी शरीफ इलाके में जमीन का कारोबार करता है. वह लोगों के बीच खुद को ‘बादशाह’ के नाम से पहचानता है. पुलिस सूत्रों के अनुसार तौसीफ का गैंग सुपारी लेकर हत्या करता है. आशंका है कि चंदन मिश्रा की हत्या भी सुपारी किलिंग के तहत करवाई गई थी.

तौसीफ के अलावा उसके चार अन्य साथियों की पहचान भी पुलिस ने कर ली है, लेकिन अभी आधिकारिक रूप से नाम उजागर नहीं किए गए हैं. पुलिस की कई टीमें लगातार अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही हैं.

आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश हुई तेज

फुलवारी शरीफ क्षेत्र से भी कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया गया है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस हत्याकांड से जुड़े और भी पहलुओं की जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement