गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद शेयर बाजार ने सोमवार 13 मई को यूटर्न लिया और इसका नतीजा ये रहा कि मंगलवार 14 मई के कारोबारी सत्र में भी निवेशकों ने भारी खरीदारी की. इसकी वजह से अडानी समूह के स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली है. अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पावर के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला है. अडानी समूह का मार्केट कैप 14.12 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.
गृह मंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू में 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों के एलान से पहले शेयर बाजार में गिरावट के दौरान निवेशकों को खरीदारी की नसीहत दी है. उन्होंने कहा, 4 जून से पहले खरीदारी कर लें बाजार ऊपर जाएगा. गृह मंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में आई गिरावट को चुनावों से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. उन्होंने कहा, केंद्र में जब स्थिर सरकार आती है तो स्टॉक मार्केट ऊपर जाता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्थिर सरकार आने वाली है, इसलिए बाजार ऊपर जाएगा.
ओपिनियन पोल्स में पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की भविष्यवाणी की गई है. लेकिन पहले तीन चरणों के चुनाव में कम मतदान के बाद त्रिशंकु लोकसभा के कयास लगाये जा रहे थे. जिसके चलते पिछले कुछ दिनों में बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन गृह मंत्री के बयान के बाद आज के सत्र में अडानी समूह के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. वैसे ही मोदी सरकार के पिछले 10 सालों के कार्यकाल में अडानी समूह के स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड स्टॉक्स ने निवेशकों को जोरदार कमाई कराई है.
बाजार का अनुमान है कि लगातार तीसरी बार मोदी सरकार सत्ता में वापस आई तो अडानी समूह के शेयरों में भारी तेजी आ सकती है. इसलिए आज के कारोबार के दौरान समूह की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. अडानी एंटरप्राइजेज 5.49 फीसदी के उछाल के साथ 3037 रुपये पर क्लोज हुआ है. अडानी पावर का शेयर 5.57 फीसदी के उछाल के साथ 628 रुपये पर, अडानी एनर्जी 3.13 फीसदी के उछाल के साथ 1022 रुपये, एसीसी 4.22 फीसदी के उछाल के साथ 2463 रुपये पर बंद हुआ है. अडानी ग्रीन एनर्जी 4.29 फीसदी की तेजी के साथ 1788.80 रुपये, अडानी टोटाल गैस 5.47 फीसदी के उछाल के साथ 909 रुपये, अडानी विल्मर 2.31 फीसदी की तेजी के साथ 338 रुपये और अंबुजा सीमेंट 3.74 फीसदी के उछाल के साथ 610 रुपये पर क्लोज हुआ है. एनडीटीवी का स्टॉक भी 1.71 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.