संसद के आगामी मॉनसून सत्र को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में सर्वदलीय बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में सत्र के दौरान सरकार की संसद में पेश किए जाने वाले विधेयकों पर आपसी सहमति बनाने की कोशिश है. इनके अलावा संसद को सुचारू रूप से चलाने को लेकर भी बातचीत हो सकती है. इस सत्र में केंद्र सरकार की योजना 8 विधेयक पेश करने की है.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में कांग्रेस के जयराम रमेश, प्रमोद तिवारी, के सुरेश, गौरव गोगोई, एआईएडीएमके के थम्बीदुरई, जॉन ब्रिटास, टीआर बालू, एलजेपी के अरुण भारती, सुप्रिया सुले, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन शामिल हुए हैं.
इनके अलावा, बीजेडी के सस्मित पात्रा, जेडीयू के संजय झा, वाईएसआरसीपी के गुरु मूर्ति, अनुप्रिया पटेल, आरएलडी के डॉक्टर राजकुमार सांगवान, आरएसपी के रामदास अठावले, श्रीकांत शिंदे समेत कई नेता सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. साथ ही आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, डीएमके के टी सिवा भी बैठक में पहुंचे.
सर्वदलीय बैठक ऐसे समय हो रही है जब विपक्षी INDIA गठबंधन ने शनिवार को मॉनसून सत्र के लिए अपनी रणनीति और सरकार को घेरने के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक वर्चुअल बैठक की थी. बैठक के बाद INDIA गठबंधन का कहना था कि सभी सहयोगी दलों के बीच संसद में उठाए जाने वाले आठ प्रमुख मुद्दों पर सहमति बनी है.
गौर करने वाली बात यह है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) इस बैठक में शामिल नहीं हुई थी, क्योंकि पार्टी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह INDIA गठबंधन का हिस्सा सिर्फ 2024 लोकसभा चुनावों तक ही थी. माना जा रहा है कि मॉनसून सत्र के दौरान बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन, ऑपरेशन सिंदूर और अहमदाबाद विमान हादसे की जांच जैसे मुद्दों पर विपक्ष चर्चा की मांग कर सकता है.
केंद्र सरकार की मॉनसून सत्र में 8 विधेयक पेश करने की योजना है:
1. नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल
2. नेशनल एंटी डोपिंग संशोधन बिल
3. जिओहैरिटेज साइट्स एंड जिओरेलिक्स प्रिजर्वेशन एंड मेंटेनेंस बिल
4. IIM संशोधन बिल
5. मणिपुर जीएसटी संशोधन बिल
6. टैक्सेशन संशोधन बिल
7. जनविश्वास संशोधन बिल
8. माइन्स एंड मिनरल्स संशोधन बिल