‘सारे सवालों का जल्द मिलेगा जवाब…’ जिस बहन के सामने निक्की को जिंदा जलाया, सामने आया उसका नया Video

निक्की भाटी मर्डर केस में अब उसकी बहन कंचन का एक नया वीडियो सामने आया है.कंचन ने इसमें खुलासा किया है कि आखिर क्यों शादी के बाद से अब तक निक्की शांत रही. कंचन ने साफ तौर पर कहा है कि अब परिवार चुप नहीं रहेगा और जल्द ही सारे सच सबके सामने लाए जाएंगे.

कंचन वही बहन है जिसने अपनी आंखों के सामने निक्की को जलते देखा था, उसे बचाने की कोशिश की.अब उसने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर उन तमाम सवालों का जवाब देने की कोशिश की है, जो लगातार उठ रहे थे. क्यों निक्की चुप रही? क्यों उसने समझौते किए? और क्यों परिवार ने पहले कठोर कदम नहीं उठाए ?

कंचन का दर्द – बहुत कुछ देखा है

कंचन वीडियो में कहती है कि बहुत सारे लोग सवाल पूछ रहे हैं. लेकिन अभी मैं उस स्थिति में नहीं हूं कि सबका जवाब दे सकूं. क्योंकि मुझे सब पता है कि मेरी बहन के साथ क्या हुआ, उसके साथ क्या-क्या चल रहा था. हम लोग सामाजिक रीति-रिवाजों को सोचकर चुप रहे, लेकिन अब सच सबके सामने आएगा.उसने यह भी स्वीकार किया कि निक्की ने अपने सात साल के बेटे की खातिर बहुत समझौते किए.कंचन के शब्दों में निक्की बार-बार समझौता करती रही क्योंकि उसे लगता था कि शायद आज नहीं तो कल सब ठीक हो जाएगा.लेकिन उसे नहीं पता था कि नतीजा इतना भयावह होगा.

बेटे के लिए किया समझौता

परिवार का कहना है कि निक्की का सबसे बड़ा डर उसका बेटा था.सात साल का मासूम अगर मां-बाप के बीच झगड़ों में फंस जाता तो उसका भविष्य खराब हो जाता. यही सोचकर निक्की ने कई बार आंखें मूंद लीं. कंचन कहती है कि वो बार-बार यही सोचती थी कि बेटा बड़ा होगा तो हालात सुधर जाएंगे. लेकिन किसे पता था कि उसकी यह चुप्पी उसे जिंदगी से हाथ धो बैठने पर मजबूर कर देगी. निक्की के इस समझौते ने आखिरकार उसे जिंदगी से हरा दिया.

पहले ही एक्शन ले लेना चाहिए था

कंचन ने अपने वीडियो में इशारों-इशारों में कई सवाल भी उठाए. उसका कहना था कि अगर समय रहते कार्रवाई हो जाती तो शायद यह दिन नहीं देखना पड़ता. वह कहती हैं कि जो चीजें अब सामने आ रही हैं, वे पहले भी साफ दिख रही थीं. अगर 11 या 12 फरवरी को ही एक्शन ले लिया गया होता तो आज हमें ये दिन ना देखने पड़ते.

Advertisements
Advertisement