भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए इस्लामाबाद जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद रखने का आदेश दिया है. सुरक्षा कारणों से लिया गया यह फैसला छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है. हालांकि तय परीक्षाएं समय पर होंगी.
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए इस्लामाबाद प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. प्रशासन ने बुधवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर राजधानी के सभी सरकारी और निजी स्कूलों और कॉलेजों को एक दिन के लिए बंद रखने का आदेश दिया है.
पाकिस्तान के ARY न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कदम छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. प्रशासन का कहना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए एहतियातन यह फैसला लिया गया है.
भारत-पाक तनाव के बीच इस्लामाबाद में सभी स्कूल बंद
हालांकि, प्रशासन ने साफ किया है कि स्कूलों में तय परीक्षाएं यथावत आयोजित की जाएंगी. परीक्षा देने वाले छात्रों को कहा गया है कि वो अपने-अपने संस्थानों से संपर्क में बने रहें और किसी भी नए निर्देश का पालन करें.
फेडरल डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन (FDE) ने भी इस आदेश की पुष्टि करते हुए कहा है कि सभी संबंधित संस्थानों को नोटिफिकेशन भेज दिया गया है और निर्देशों का पालन करने को कहा गया है.
भारत और पाकिस्तान में युद्ध जैसे हालात
इस बीच, इस्लामाबाद पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. बता दें, पाकिस्तान के डीजी ISPR, लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारत के 24 हमलों में 26 पाकिस्तानी नागरिक मारे गए हैं और 46 घायल हुए हैं. कोटली समेत छह इलाकों को निशाना बनाया गया.