Left Banner
Right Banner

शादी से पहले टूट गए दूल्हे के सारे अरमान, पलक झपकते ही आंखों के सामने से गायब हो गई दुल्हन

बिहार के दरभंगा में एक दुल्हन को दूल्हे के सामने ही बंदूक की नोक पर बदमाश उठा ले गए. नई नवेली दुल्हन की किडनैपिंग के बाद से दूल्हा और दुल्हन दोनों के ही परिवार में गम का माहौल है. बदमाशों में दूल्हे के सामने ही इस वारदात को अंजाम दिया. वह दुल्हन को दूल्हे के सामने ही उठाकर कर ले गए. ये घटना शादी के बाद दुल्हन को घर लाते समय घटी.

दरअसल, ये मामला दरभंगा के साकेत पुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां शादी संपन्न होने के बाद दूल्हा-दुल्हन घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में 8 बदमाश चार बाइक पर सवार होकर आए और बंदूक की नोक पर दुल्हन को किडनैप कर लिया. उन्होंने दुल्हन को खींचा और अपनी बाइक पर बैठा लिया. अब दूल्हा और दुल्हन दोनों के ही परिवार वालों ने थाने में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है.

4 बाइक पर सावर होकर आए थे बदमाश

25 अप्रैल को गंगापुर की रहने वाली माला नाम की लड़की की शादी घनश्यामपुर के रहने वाले संजय राम के साथ हुई थी. शादी के बाद जब 26 अप्रैल को विदाई कर बारात वापस जा रही थी. तभी रास्ते में मुहतरिया पुल के पास 8 बदमाश चार बाइक पर सवार होकर आए और दुल्हन की गाड़ी का पीछा करने लगे. इसके बाद देखते देखते ही बदमाशों ने दुल्हन की गाड़ी को घेरा और गाड़ी रुकवाकर माला को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर ले गए.

दूल्हे के पिता ने क्या कहा?

यही नहीं बदमाशों ने भागते हुए दूल्हे को जान से मारने की धमकी भी दी. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस से शिकायत की तो दूल्हे को जान से मार देंगे. दूल्हे ने इस मामले को लेकर बताया कि 4-5 लड़के बंदूक लेकर आए और दुल्हन को किडनैप कर लिया. इसके साथ ही मुझे जान से मारने की धमकी भी दी. दूल्हे के पिता ने कहा कि हम 26 अप्रैल को बेटे की बारात वापस ले जा रहे थे. तभी कुछ बदमाशों ने दुल्हन का अपहरण कर लिया. वह बाइक पर सवार होकर आए थे और बंदूक दिखाकर वारदात को अंजाम दिया.

Advertisements
Advertisement